महाराष्ट्र में शिवसेना के एक स्थानीय नेता ने अपने दोस्त के साथ बैंक में काम करने वाले व्यक्ति को सबके सामने ऑफिस में ही थप्पड़ जड़ दिया। ये सारी घटना एक कैमरे में कैद हो गई। शिवसेना नेता प्रवीण शिंदे अपने दोस्त के साथ यवतमाल स्थित बैंक पहुंचे थे।

वीडियो में शिवसेना नेता जो कि जिला परिषद के सदस्य हैं, अपने दोस्त के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी को थप्पड़ लगाते देखे जा सकते हैं। वे इस वीडियो में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के यवतमाल शाखा में बैंक कर्मचारी से बातचीत कर रहे हैं तभी किसी बात को लेकर वे कर्माचीर को थप्पड़ लगा देते हैं। शिवसेना नेता के साथ में खड़े उऩके दोस्त भी कर्मचारी को थप्पड़ मारता है।

जानकारी के मुताबिक शिवसेना के स्थानीय नेता इस बात की जानाकीर लेने के लिए बैंक पहुंचे थे कि किसानों को कर्ज लेने में किस तरह की दिक्कतें पेश आती हैं और इसी बातचीत के दौरान उनकी बैंक स्टाऱ से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने (शिवसेना नेता और उनके दोस्त ने) कर्मचारी को छप्पड़ रसीद कर दिया।