Cat Killed Owner Viral News: रूस के एक शख्स अपनी बिल्ली को बहुत प्यार करते थे। वे उसका अपने बच्चे की तरह ख्याल रखते थे। उसे पालने में उन्होंने कोई कमी नहीं की थी हालांकि उसी बिल्ली ने उनकी जान ले ली। घटना के समय शख्स की पत्नी घर पर नहीं थी, जब वे लौटीं तो पति की हालत देख दंग रह गई, चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और यह हुआ कैसे।

दरअसल, दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है जो जानवरों से बहुत प्यार करते हैं। उन्हें पालते हैं और उनका ख्याल रखते हैं। कोई कुत्ता पालता है, कोई बिल्ली पालता है तो कोई खरगोश या चूहा…। कई बार को यह भी देखने के मिलता है कि किसी ने सांप पाला है, किसी ने शेर, घोड़ा तो किसी ने हांथी। वहीं कई लोग पशु पालते हैं जैसे गाय, भैंस, बकरी या भेड़।

हालांकि कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती हैं जिनमें पालतू जानवर ही मालिक पर हमलावर हो जाते हैं। सोचिए तब क्या हो जब हमारे पालतू जानवर ही हमारे दुश्मन बन जाएं। रूस से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जो विचलित करने वाली है। यहां एक बिल्ली ने ही अपने मालिक को मौत दे दी। दरअसल, बिल्ली एक दिन हिंसक हो गई और अपने मालिक को बुरी तरह खरोंच दिया। खरोंच के कारण मालिक का इतना खून बहा कि उनकी मौत हो गई।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बिल्ली के खरोंच के कारण ही उसके मालिक की मौत हुई। यह घटना 22 नवंबर की है। मृतक दिमित्री उखिन अपने पालतू बिल्ली स्त्योप्का से मिलने गया था। वह कुछ दिन पहले पड़ोस से गायब हो गई थी। शख्स ने बिल्ली को खोजने में अपनी जान लगा दी। एक दिन जब वह मिली तो शख्स काफी खुश था, जैसे उसकी बेटी मिल गई हो। इसके बाद 55 साल के उखिन अपनी बिल्ली को घऱ लेकर आ गए। हालांकि वह शाम को हिंसक हो गई और मालिक को खरोंच दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, उखिन को कई बीमारियां थीं, उन्हें डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज थे। हाई ब्लड प्रेशर के कारण उनके शरीर में ब्लड क्लॉटिंग रेट काफी कम था। इस कारण उनका खून बहना बंद नहीं हुआ। जब यह सब हुआ तो उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। उखिन ने अपने पड़ोसी से मदद मांगी। दोस्त ने इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर बताया कि बिल्ली ने खरोंच मारकर पैर की नस फाड़ दी है, काफी खून बह रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि पैर पर खरोंच इतनी गहरी थी कि खून की कमी के कारण उनकी मौत हो गई।

घर पर उन्होंने खून रोकने के लिए बहुत कोशिश की थी, दोस्त में भी फस्ट ऐड कर दिया था मगर खून बहना बंद नहीं हुआ था। जब तक मेडिकल टीम पहुंची उनकी मौत हो गई थी। पत्नी जब घर लौटीं तो पति की हालत और सामने का मंजर देख हैरान रह गईं। पत्नी ने कहा कि उनकी बिल्ली दयालु है, उसने इससे पहले किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह घऱ में घूमती रहती है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि वे अब बिल्ली को घर में रखेंगी या नहीं। आस-पड़ोस में इस खबर की चर्चा है। वैसे इस खबर पर आपकी क्या राय है।

Puppy Viral Video: मालिक पिल्लों को डांटते हुए अपना चप्पल निकाल लेता है, वह हाथ में चप्पल लेकर पिल्लों का डांटता है, डराता है। मां फिर भी चुप है मगर जैसे ही वह पिल्ले को मारने जाता है, डॉगी अपने मालिक पर झपट्टा मार देती