सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई होई हैरान है। इस वीडियो एक बिल्ली और कई कुत्तों हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली आपनी जान बचाने के लिए कुत्तों के डर से पेड़ पर चढ़ कर किसी भी तरह से लटकी हुई है। नीचे खड़े कुत्ते उसकी तरफ देख रहे हैं और भोंक रहे हैं। वह डरकर पेड़ पर बैठी रही, उसकी जान पर बन आई थी। इसी बीच चमत्कार होता है और बिल्ली की जान बच आती है।

बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दरअसल, बिल्ली पेड़ पर चढ़ गई और जान बचाने के लिए वहीं लटकी रही। नीचे कुत्ते खड़े रहे और भोंकते रहे, इसी बीच संयोगवश वहां एक फोटोग्राफर आता है और वह देखता है कि बिल्ली कुत्तों के डर से पेड़ पर किसी भी तरह से लटकी हुई है। वह कुत्तों को वहां से डराकर भगा देता है, इस तरह बिल्ली की जान बच जाती है।

कुत्ते जब वहां से चले जाते हैं तो बिल्ली पेड़ से नीचे उतर जाती है और वहां से भाग जाती है और इस तरह उसकी जान बच जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं, इस वीडियो को जिंदगी गुलजार है नामक इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है।

कुंभ के मेले में खो गई सास तो फूट-फूटकर रोने लगी बहू, Viral Video देख यूजर्स बोले – क्या आज भी होती हैं ऐसी बहुएं?

आप भी देखिए वीडियो-