महाराष्ट्र के नवी मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कार स्पीड से चल रही है और कार की बोनट पर एक व्यक्ति लटका हुआ है। कार की बोनट पर लटका हुआ व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी है। कार चला रहा व्यक्ति करीब 10 किलोमीटर तक ऐसे ही बोनट पर लटका कर घसीटता रहा।
कई किमी तक कार पर घसीटता रहा युवक
जानकारी के अनुसार, कार चालक नशे में धुत था। उसने ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर एक स्कूटी को टक्कर मारी थी। पुलिसकर्मी सिद्धेश्वर माली ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने कार नहीं रोकी। सुद्धेश्वर माली को टक्कर मारकर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिसकर्मी सिद्धेश्वर बोनट पर ही लटक गए। इसके बाद करीब 10 किमी तक कार चालक सिद्धेश्वर माली को ऐसे ही सड़क पर दौड़ाता रहा।
नशे में था कार चालक, गिरफ्तार
कार चालक की पहचान आदित्य बेम्बडे के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चालक के चिकित्सकीय परीक्षण में पुष्टि हुई है कि वह नशीला पदार्थ गांजे का सेवन करके नशे में गाड़ी चला रहा था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और उस पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सिद्धेश्वर माली कार के अगले हिस्से पर बुरी तरह से फंसे रहने के बाद भी बाल-बाल बच गए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
शाहिद नाम के यूजर ने लिखा कि जो ट्रैफिक पुलिस कुछ ज्यादा एक्टिव होकर कार के सामने खड़े हो जाते हैं और जबरदस्ती चालान काटते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पूरा मामला मुझे नहीं पता लेकिन जनता अब ट्राफिक पुलिस से बहुत परेशान हो चुकी है, ये पुलिस वाले सिर्फ अपनी नौकरी करते हैं ड्यूटी नहीं करते, कागज पूरे होने के बाद भी ये लोग रिश्वत मांगने से बाज नहीं आते। पायल नाम की यूजर ने लिखा कि कौन हैं ये लोग कहां से आते हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिव नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे इंतजार है जब ट्रैफिक पुलिस इस लड़के को सबक सिखाते नजर आएगी और उसका वीडियो जब वायरल होगा। एक यूजर ने लिखा आज कल कुछ पुलिस वाले फेमस होने के लिए गाड़ी के बोनट पर चढ़ने से गुरेज नहीं करते, अवैध वसूली तो इतनी हो गई है कि हालत खराब है। प्रिया नाम की यूजर ने लिखा कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा होता नहीं है बल्कि कानूनन उन्हें ऐसा करना पड़ता है।