सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कनाडाई मकान मालिक एक भारतीय किराएदार को जबरन घर से निकालता दिख रहा है।
करीब 15 सेकंड के फ़ुटेज में भारतीय किराएदार असहाय और बिना कमीज के खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, मकान मालिक घर में रखा उसका सारा सामान बाहर फेंकते दिख रहा है।
वायरल वीडियो चार मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इस वीडियो ने विदेशों में मकान मालिक और किराएदार के संबंधों के बारे में एक चर्चा शुरू कर दी है।
वीडियो को जिस्ट ने भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में कहा गया है, “एक कनाडाई मकान मालिक को भारतीय किराएदार के सामान को घर बाहर फेंकते हुए देखा गया। शख्स ने कथित तौर पर उसका घर खाली करने से इनकार कर दिया था। यह घटना ब्रैम्पटन, ओंटारियो की है। वीडियो वायरल होते ही ऑनलाइन आक्रोश फैल गया है।”
कैप्शन में आगे लिखा गया,”किराएदार ने दावा किया कि उसे घर छोड़ने के लिए उचित नोटिस नहीं मिला है। वीडियो में मकान मालिक को सड़क पर सामान फेंकते हुए देखा गया है, जबकि किराएदार अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहा है। इस मामले ने कनाडा में किराएदारों के अधिकारों और घर से निकालने की उचित प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए हैं।”
हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने माना कि वीडियो को इस तरह से पेश किया गया है कि यह पूरी तरह से सिद्ध नहीं हो रहा है कि असलियत में क्या हुआ होगा।
एक यूजर ने लिखा, “निश्चित रूप से ये ब्रैम्पटन की घटना नहीं है। ओंटारियो में मकान मालिक के लिए किराएदार को ऐसे निकालना वाकई मुश्किल है। किराएदार मकान मालिक को अदालत में ले जा सकता है और पूरे मामले का निपटारा होने तक किराया दिए बिना उसी के घर में रह सकता है. वहीं, मामले के निपटारे में लगभग 1.5 साल तक का समय लग सकता है। यह किराएदार द्वारा मकान मालिक के नियमों का पालन नहीं करने का मामला हो सकता है और इसीलिए उसे निकाला जा रहा है।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “मुझे सही में ‘असली’ समाचार चैनलों की याद आती है जब मैं इन वीडियो को बिना किसी कंटेक्स्ट के देखता हूं…”