भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। कनाडा पीएम और विदेश मंत्रालय द्वारा भारत पर हत्या का आरोप लगाया गया और भारतीय उच्चायुक्त को देश छोड़ने के लिए कहा गया। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने करार जवाब दिया और फिर कनाडाई उचायुक्त को तलब किया। विदेश मंत्रालय से निकलते कनाडाई उच्चायुक्त का वीडियो वायरल हो रहा है।

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके का वीडियो वायरल

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया, ‘भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित किया।’ वहीं विदेश मंत्रालय ऑफिस से निकलते भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। मीडिया के लोगों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्हें जोर से अपनी गाड़ी का दरवाजा बंद कर लिया।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@SushantBSinha ने लिखा, ‘कनाडा के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। भईया 3 दिन मिनट बाद ही बहुत ग़ुस्से में बाहर निकले हैं। लगता है अंदर 3 मिनट में तगड़ा इलाज हुआ है।’ एक ने लिखा, ‘कनाडा के उच्चायुक्त का बर्ताव बता रहा है कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनके साथ क्या किया है, एक्शन से ज्यादा इनका रिएक्शन सबकुछ बयां कर रहा है।’

एक ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि कनाडा उच्चायुक्त का सॉफ़्टवेयर सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया गया है।’ एक ने लिखा, ‘कनाडा के इस अधिकारी के बॉडी लैंग्वेज को देखें, चेहरे का हाव भाव और दरवाजा बंद करने का अंदाज ही बता रहा है कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कड़ी फटकार लगाईं है।’ कवि कुमार विश्वास ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘शठे शाठ्यम समाचरेत।’ जिसका अर्थ है कि दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिये।

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है. यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।