खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा सरकार आपने सामने हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में बोलते हुए भारत पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, कनाडा के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी बयान जारी कर इस आरोप को दोहराया गया है। हालांकि अब भारत ने कनाडा को करारा जवाब दिया है और भारतीय लोग भी कनाडा पीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कनाडा पीएम का आरोप

कनाडा पीएम ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिक की उसी की सरजमीं पर हत्या में किसी दूसरे देश या विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कनाडा ने भारत के साथ व्यापार समझौता भी रद्द करने का ऐलान किया है। साथ ही कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। कनाडा सरकार द्वारा लगाए आरोपों पर भारत ने करारा जवाब दिया है।

भारत का करारा जवाब

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गये बयान में कहा गया,’ हमने कनाडा के प्रधानमंत्री का उनकी संसद में दिया गया बयान और उनके विदेश मंत्री का बयान देखा है और उसे खारिज करते हैं। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं।’ विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार को दिए जवाब में कहा, ‘हम कनाडा सरकार से अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।’

विदेश मंत्रालय ने कनाडा पीएम के आरोपों पर जवाब देते हुए लिखा, ‘इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं। इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और निरंतर चिंता का विषय रही है।’

भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा दिए जवाब पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कनाडाई राजनयिक के निष्कासन की खबर सुनने के लिए हम सभी उत्सुक हैं, जल्दी से उन्हें भी यहां से भगाएं।’ @aditisinghSA ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लगता है फ्लाइट में देरी हुई थी इसलिए इतना गुस्सा में है।’ एक ने लिखा, ‘खालिस्तानी ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे जस्टिन ट्रूडो को वास्तव में उनकी परवाह है। निज्जर की हत्या के लिए भारत सरकार पर आरोप लगाना सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। इससे जगमीत सिंह को कोई मदद नहीं मिलने वाली।’

@Bishnoi_Ajeeb ने लिखा, ‘उन्होंने हमारे एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया है, इसलिए कृपया ट्रूडो सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। यह कोई सटीक उत्तर नहीं है।’ एक ने लिखा, ‘वहां के प्रधानमंत्री ने हमारे देश पर आरोप लगाया है तो हमारे देश के पीएम को जवाब देना चाहिए।’ सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब की तारीफ की है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो भारत सरकार से भी जवाब मांग रहे हैं।