उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ऊंट ने अपनी ही मालकिन को खौफनाक मौत दी है। इस खबर सुनकर हर कोई हैरान है तो मौके पर पुलिस भी पहुंची। महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत है। ऊंट का हमला इतना खतरनाक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मालिकन पर ऊंट ने कर दिया हमला

जानकारी के अनुसार, हाथरस के बसगोई निवासी प्रदीप उर्फ पप्पू ने ऊंट पाला हुआ था, जिससे वह अपना घरेलू काम कर करते थे। 2 जुलाई को उन्होंने अपने ऊंट को बाहर रखा था। तभी पप्पू की 40 वर्षीय पत्नी ऊंट को पानी पिलाने गईं तो वह उग्र हो गया और मालिकन पर ही हमला कर दिया।

एक हाथ चबाया, सिर को जबड़े में फंसाया, महिला की हुई मौत

बताया गया है कि ऊंट ने महिला के हाथ को चबा लिया और उसके सिर को अपने जबड़े में फंसा लिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ऊंट के हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन ऊंट इतना उग्र था कि उसके पास जाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया। अंत में महिला की मौत हो गई। महिला का नाम प्रेमवती बताया जा रहा है।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ऊंट को बांधकर उसे शांत करवाया। ऊंट के शांत होने से पहले महिला की जान जा चुकी थी। ऊंट के इस हमले से गांव के लोग दहशत में हैं।। वहीं परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया है।

पुलिस के कहा कई परिजनों के मुताबिक ऊंट बिदक गया था। यही कारण है कि उसने महिला पर हमला कर दिया और महिला की मौत हो गई है। हालांकि अब ठीक स्थिति में है।

यह भी पढ़ें:

France Riots :फायरिंग और आगजनी के बीच आराम से सैंडविच खा रहा था शख्स, वायरल हो रहा वीडियो

चलती वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा टिकट चेकर, बाल-बाल बची जान; वीडियो देख अटक जाएंगी सांसे

मुंबई लोकल ट्रेन में लटकर सफ़र करती महिलाओं का वीडियो हो रहा वायरल, दातों तले ऊंगली दबाने पर हो जायेंगे मजबूर