Cab Driver Viral Video: कैब ड्राइवर से जुड़े अलग-अलग किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है तो कुछ पर हैरानी होती है। महिलाओं का कुछ कैब ड्राइवर के साथ अनुभव अच्छा नहीं होता तो कुछ का व्यवहार दिल जीत लेता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों ने जमकर ड्राइवर की तारीफ की है। आज के समय में भी महिलाएं अकेले कैब में जाने से डरती हैं मगर ड्राइवर अगर ऐसा हो तो किसी को भी अपनी सुरक्षा को लेकर टेंशन न हो, चलिए आपको पूरी बात बताते हैं।

दरअसल, यशिका रापारिया नामक एक महिला ने कैब में यात्रा करते समय अपना एक अनुभव शेयर किया है। यशिका अपने नवजात बच्चे के साथ कैब में यात्रा कर रही थी और उसे अपने बच्चे को स्तनपान कराना था। उसके पास खुद को ढकने के लिए जरूरी चीजें थीं, इसलिए उसने बच्चे को स्तनपान करना शुरू कर दिया। यह देखकर कैब ड्राइवर ने स्थिति को समझ लिया और जानबूझकर अपना रियर व्यू मिरर ऐसी दिशा में घुमा दिया जिससे उसे पिछली सीट बिल्कुल दिखाई न दे। जब यशिका ने कैब ड्राइवर को यह करते हुए देखा तो वे हैरान रह गईं, इसके साथ ही उन्हें खुशी हुई कि वह एक नेक दिल इंसान है।

महिलाओं को कैब और ऑटो में असहज महसूस होना आम बात है। जब कोई महिला रिक्शा या कैब में बैठती है तो कुछ ड्राइवर रियर व्यू मिरर का गलत इस्तेमाल कर उन्हें देखने की कोशिश करते हैं। इससे नई मां बनी किसी महिला को उसके बच्चे के साथ यात्रा करना और उस दौरान उसे दूध पिलाना एक बड़ा चुनौती बन जाता है। ऐसे समय में ये महिलाएं सिर्फ यात्री नहीं होतीं, बल्कि उन्हें एक नवजात की मां की भूमिका भी निभानी होती है।

ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिखाई गई देखभाल और सम्मान मन में सुरक्षा की भावना पैदा करता है। इसलिए यशिका को इस यात्रा से ऐसा अनुभव मिला कि दयालुता और सम्मान छोटी-छोटी चीजों से भी दिखाई देता है।

इस वीडियो को यशिका रापारिया ने @baby_led_parenting इस इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। नेटिज़न्स भी इस वीडियो को देखकर प्रभावित हो गए और “उनके द्वारा दिखाए गए सम्मान की आपने दिल से सराहना की, लोगों का कहना है कियह देखकर अच्छा लगा”, “तुम उन्हें टैग करो, ताकि वे इस बात को दूसरों को भी सिखा सकें”। खैर, यह वीडिओ आपको कैसी लगी?

देखें वायरल वीडियो-