कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गूगल के एक कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है और यह दुर्व्यवहार उबर कैब ड्राइवर के द्वारा उसके साथ किया गया है। पीड़ित शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा को लोगों के साथ साझा किया है। @striver_79 नाम के यूजर ने अपनी ट्विटर पोस्ट में बताया है कि उसने उबर कैब ड्राइवर को लाउड स्पीकर पर बात करने से मना किया तो उस कैब ड्राइवर ने Striver को ना सिर्फ गाड़ी से उतार दिया बल्कि उसके साथ गाली-गलौच भी की।
पीड़ित शख्स की सोशल मीडिया पोस्ट
Striver नाम के व्यक्ति ने अपनी पोस्ट में कहा है, “बेंगलुरु में मेरा पहला ही अनुभव बहुत बुरा रहा। मैंने उबर कैब बुक की थी और मेरा सफर तकरीबन 1.5 घंटे का था। पहले 30 मिनट तक कैब ड्राइवर गाड़ी में लाउडस्पीकर पर बात करता रहा। मेरे सिर में दर्द हो चुका था। मैंने उस ड्राइवर को ईयरफोन मोड पर बात करने के लिए कहा तो उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। उसने मुझे कार से निकलने को कहा और फिर गाली तक दी।” शख्स ने इस पोस्ट के साथ कैब की फोटो भी साझा की।
इरफान पठान के बेटे ने पेश की इंसानियत की मिसाल, नागालैंड के मंत्री ने वीडियो शेयर कर बढ़ाया हौसला
कंपनी ने दिया जवाब
गूगल कर्मचारी ने अपनी इस पोस्ट में उबर को भी टैग किया। कंपनी की ओर से तुरंत जवाब आया। कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। कंपनी ने उस शख्स से उसकी राइड की अधिक जानकारी साझा करने की मांग की। कंपनी के इस जवाब से पीड़ित शख्स संतुष्ट नजर आया। उसने बाद में एक और ट्वीट कर कहा कि मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद। मुझे यकीन नहीं है कि आपको कार्रवाई करने में कितना समय लगेगा, लेकिन ख़ुशी है कि आपने मुझे रिप्लाई दिया और मेरी समस्या सुनने के लिए समय निकाला
