नागरिकता कानून (CAA) पर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन के बीच बॉलीवुड से भी CAA के खिलाफ आवाजें मुखर होने लगी हैं। इस कानून के विरोध में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट अनुराग कश्यप के साथ ही फरहान अख्तर भी उतर आए हैं। फरहान अख्तर ने सभी प्रदर्शनकारियों से मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा है। फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- यहां आपको ये जानने की जरूरत है कि ये प्रोटेस्ट बहुत जरूरी है। 19 तारीख को आपसे अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई में ही मिलेंगे। सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट करने का समय अब खत्म हो गया है।
Here’s what you need to know about why these protests are important. See you on the 19th at August Kranti Maidan, Mumbai. The time to protest on social media alone is over. pic.twitter.com/lwkyMCHk2v
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
फरहान अख्तर के इस ट्वीट के बाद वरिष्ठ IPS अधिकारी संदीप मित्तल ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। संदीप मित्तल ने फरहान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपने कानून का उल्लंघन किया। आपके ट्वीट से पता चलता है कि ये सब आपने अनजाने में नहीं किया है। मुंबई पुलिस और एनआई आप सुन रहे हैं। कृप्या राष्ट्र के बारे में सोचिए जिसने आपको जीवन में सबकुछ दिया है। कानून को समझिए। इसके साथ संदीप मित्तल ने IPC की धारा 121 समझाने का एक वीडियो भी शेयर किया।
You also need to know that you ‘ ve committed an Offence u/s 121 of Indian Penal Code & it is not unintentional. @MumbaiPolice & @NIA_India are you listening.Please think of the Nation that is giving you everything in your Life.
Understand the Law( https://t.co/DK3hDYe9e2 )— Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) December 18, 2019
दरअसल हुआ ये कि फरहान अखतर ने अपने ट्वीट के साथ भारत का जो नक्शा लगाया था वो गलत था। इसी को लेकर आईपीएस संदीप मित्तल ने उन्हें चेतावनी दी थी। मामला बढ़ता देख फरहान अखतर ने भारत का गलत नक्शा पोस्ट करने के लिए माफी मांग ली है।
फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने हाल ही में 19 दिसंबर की मीटिंग से संबंधित एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें एक ग्राफिक भी मौजूद है। हालांकि, मेरा मतलब केवल शब्दों से है, मैंने अभी इस बात पर ध्यान दिया है कि ग्राफिक पर भारत का मानचित्र गलत बना है। कश्मीर का हर एक इंच और इसका हर भाग भारत का हिस्सा है और मैं गलत मैप को अस्वीकार करता हूं। मैं माफी मांगता हूं जो मैंने इसपर पहले ध्यान नहीं दिया। इस चीज के लिए मेरी माफी स्वीकार करें।
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
इससे पहले फरहान के पिता और गीतकार जावेद अख्तर ने भी NRC और CAA के मुद्दे पर ट्वीट कर सवाल उठाया था। जावेद के ट्वीट पर भी आईपीएस संदीप मित्तल ने प्रतिक्रिया दी थी। ( CAA: जामिया मामले में जावेद अख्तर ने साधा पुलिस पर निशाना, IPS अफसर ने ली चुटकी)