EduTech प्लेटफोर्म BYJU’s संस्थान का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कर्मचारी इंसेंटिव ना मिलने और वर्क प्रेशर अधिक होने की वजह से बहस करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि BYJU’s ने इस पर चुप्पी साधी हुई है।

BYJU’s का वीडियो हो रहा वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला कर्मचारी शिकायत कर रही है कि उसे एक साल से कोई इंसेंटिव नहीं मिला है और वर्क प्रेशर से वह परेशान हो गई है। पास में खड़े उसके दो सीनियर कर्मचारी, महिला से केबिन में चलकर आराम से बातचीत करने के लिए कह रहे हैं। हालांकि महिला कर्मचारी कहती है कि वह अब वहीं पर बात करेगी, जहां से खड़ी होकर बातचीत कर रही है।

घटना के बाद से लड़की गायब?

वीडियो शेयर कर यह भी बताया गया है कि इस बहस के बाद से ही लड़की गायब है। हालांकि हमें इस वीडियो की सत्यता और लड़की के गायब होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “जब कोई कंपनी आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है, तो सबूतों के साथ उच्च अधिकारियों को मेल कर सीमित समय सीमा के भीतर समाधान की मांग करें और फिर भी यदि कोई जवाब नहीं देता है, तो वहां से निकल जाएं, आप अपनी एनर्जी बेकार कर रही हैं।” @dhawalkumarjai2 यूजर ने लिखा कि बिना बोले कोई किसी की नहीं सुनता।

एक अन्य ने लिखा, “इसी तरह की स्थिति तो हर जगह की है। कोई करे तो क्या करे?” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “अगर यह सच है तो वाकई दुखद है कि छात्रों को शिक्षा प्रदान करने वाले BYJU’S जैसे संस्थान को वास्तव में खुद को शिक्षित करने की जरूरत है।” @karthikbugude ने लिखा, “मैं अतीत में BYJU’S के साथ काम कर चुका हूं और वीडियो में एक व्यक्ति को पहचानता हूं। मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि यहां की स्थिति वाकई बेहद खराब है। मुझे उस लड़की पर तरस आ रहा है। वह निराश और घबराई हुई है लेकिन ख़ुशी है कि उसने बोला!”

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग BYJU’S के वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि आजकल लगभग सभी कंपनियों में ऐसा ही हाल है तो कुछ लोगों का कहना है कि अगर आपको नहीं अच्छा लग रहा है तो आप कंपनी छोड़ दो। लड़ने-झगड़ने से परेशानियां बढ़ती हैं, कम नहीं होती हैं।