वेलेंटाइंस डे को प्यार का त्यौहार कहा जाता है अक्सर देखा जाता है कि इस दिन बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड कहीं घूमने जाते हैं लेकिन अगर आपका कोई बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं है तो आपके कहीं घूमने के ज्यादा चॉइस नहीं होते। लेकिन इस दिन अगर आपको कोई ऑफर करे कि बाहर घूमने के लिए वो आपको iPhone 7 गिफ्ट करेगा, अपनी ऑडी ए 4 कार में सवारी कराएगा तो शायद ही आपको यकीन हो, लेकिन गुड़गांव के रहने वाले एक बिजनैस मैन ने ऐसा ही ऑफर दिया। जिसके बाद 2000 से ज्यादा लड़कियों ने डेट पर जाने के लिए हां कर दी। दरअसल शकुल गुप्ता नाम के एक बैजनेस मैन ने फेसबुक पर ऑफर दिया कि अगर कोई लड़की उसके साथ डेट करेगी तो वो उसे नया iPhone 7 गिफ्ट करेगा, गुड़गांव के ओबेरॉय होटल में खाना खिलाएगा और साथ ही ऑडी ए 4 कार में सवारी कराएगा। शकुल गुप्ता ने 11 फरवरी को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसके बाद दो हजार से ज्यादा एप्लीकेशन आ गए। गुप्ता ने बताया कि इतनी सारी एप्लीकेशन में से पांच लड़कियों को चुनना बहुत ही मुश्किल काम था। लेकिन वादे के मुताबिक गुप्ता ने पांच लड़कियों को गुड़गांव के ओबेरॉय होटल में खाना खिलाया जिसके लिए गुप्ता ने 30000 का बिल भी चुकाया। साथ ही वादे के मुताबिक उन्हें iPhone 7 गिफ्ट भी किया। जिसकी फोटो उन्होंने 17 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट किया।
गुप्ता की पोस्ट को 15000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वहीं 500 से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया। हालांकि इस पोस्ट को बाद में फेसबुक से हटा लिया गया। इस ऑफर वाले पोस्ट के बारे में एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों के लिए वेलेंटाइंस डे का मतलब ही खत्म हो गया। अगर आपके पास पैसे हैं तो इसे स्कूली बच्चों के खाने और उनकी पढ़ाई पर खर्च करना चाहिए। वहीं एक दूसरी महिला ने लिखा कि पैसों से क्लास नहीं खरीदी जा सकती। मैं हैरान हूं कि इतनी सारी महिलाएं कैसे ये इस के साथ डेट करने के लिए तैयार हो गए। और पैसे खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं है।
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक महिला लिखती है कि यह पूरी तरह से एक दिखावा है। अगर इतना पैसा आप गरीब बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करते तो लोग आपको ज्यादा पसंद करते।
