27 साल तक नौकरी करने के बाद एक व्यक्ति रिटायर हुआ तो उसने कंपनी की तरफ से मिले उपहार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद उसका यह वीडियो वायरल हो गया तो लोगों ने इस व्यक्ति को बड़ा उपहार देने की योजना बना ली। अब इस व्यक्ति ऐसा उपहार मिला है, जिसे वो शायद कभी भूल नहीं पायेगा।
27 साल की नौकरी और एक भी छुट्टी नहीं …
अमेरिका के लास वेगास, नेवादा में 54 वर्षीय केविन फोर्ड बर्गर किंग में काम करते थे, वह 27 सालों तक एक भी दिन बिना छुट्टी लिए काम करते रहे। जब उनका रिटायरमेंट आया तो कंपनी की तरफ से उन्हें उपहार स्वरुप पेन, मूवी टिकट, ग्लास जैसी कुछ चीजे मिलीं। उनका इसका वीडियो इन्स्ताग्राम पर शेयर किया तो यह वायरल हो गया। इसके बाद उनकी बेटी ने लोगों ने चंदा इकट्ठा कर केविन को बड़ा उपहार देने की योजना बनाई।
लोगों ने कर दिए करोड़ो रूपये
इसके लिए GoFundme के जरिये चंदा इकट्ठा करने की मुहीम शुरू की गई, डेविड स्पेड जैसी मशहूर हस्तियों से भी दान मिला है। इस मुहीम के जरिये $450,000 (£357,952.50) रूपये इकट्ठा करने का टारगेट बनाया गया था, खबर लिखे जानते तक $401,670 (£319,508.40) जुटाए जा चुके थे, जो भारतीय रूपये में तीन करोड़ से भी अधिक है।
इस उपहार को पाकर केविन फोर्ड ने कहा कि यह एक सपने की तरह है, एक सपना सच हो गया है, कोई भी इसके बारे में सोच भी नहीं सकता है। यह बहुत जबरदस्त है। बता दें कि केविन के बेटी ने ही इस मुहीम की शुरुआत की थी। उनका कहना था कि पिता ने काफी संघर्ष किया था, हम चाहते थे कि जो इंसान बिना छुट्टी लिए 27 साल की नौकरी की, उसकी आगे की जिन्दगी अच्छी हो।
केविन एक वीडियो जारी कर सभी मदद करने वालों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि लोगों ने इस ओर ध्यान दिया। ये मेरे लिए किसी सपने जैसा है, मुझे तो विश्वास भी नहीं हो रहा है।