पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में 27 जुलाई यानी बुधवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उनकी दूसरे फ्लैट में नोटों का ‘पहाड़’ मिला। इससे पहले अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर भी 21 करोड़ से ज्यादा की रकम पकड़ी गई थी। अर्पिता मुखर्जी के घर इतना पैसा मिलने पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

नोट गिनने में लगे 10 घंटे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर मिले पैसे को गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा। इस दौरान ईडी को 28.90 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो का सोना मिला। वहीं जानकारी के मुताबिक अर्पिता ने यह पैसा आपने फ्लैट के टॉयलेट में छिपा कर रखा था। गौरतलब है कि इससे पहले अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए मिले थे।

यूं मजे ले रहे लोग

पत्रकार रणविजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि बहुत पैसा है, अगर गिनते हुए थक जाए तो बताइएगा। मैं मदद को तैयार हूं। अनुभव त्रिपाठी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘बेकार ही झारखंड को बदनाम किया जा रहा था, असली खजाना तो बंगाल में मिल रहा है।’ कुलदीप यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – एक दो करोड़ मेरे पास ही रख देती, आखिर मैडम जी आज सब कुछ लुट गया ना। नितेश राय नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘जब मंत्रियों के करीबियों के घर इतना पैसा मिल रहा है तो इनके घर पर कितना ही पैसा मिलेगा।’

सौरभ त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘ एटीएम आज फिर अपनी किस्मत पर रो रहा होगा।’ अंजना शुक्ला नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – अरे दादा, इतना पैसा। पश्चिम बंगाल के नेता तो लगता है, केवल अपना ही विकास करने में लगे हुए थे। विपिन तिवारी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि तभी तो मार्केट में 2 हजार का नोट नहीं दिखाई दे रहा था। सब कुछ तो यहां रखा है।

ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी हुए हैं गिरफ्तार

ईडी ने हाल में ही टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की करीबी हैं, इससे पहले जब ईडी ने अर्पिता के फ्लैट पर छापा मारा था तो करीब 21 करोड़ कैश और उसके साथ ही तमाम कीमती सामान जब्त किए गए थे। गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से बाहर करने की मांग तेज हो गई है। विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से इस विषय पर चर्चा की है।