सांड द्वारा हमले के कई वीडियो आपने देखे होंगे। कुछ हमलों में लोगों को गंभीर चोट आ जाती है तो कई हमले का वीडियो देखने के बाद हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक चुपचाप खड़े एक सांड ने पास में पहुंचता ही शख्स पर हमला कर दिया।
सांड से शख्स को उठा दूर फेंका
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांड बंधा हुआ है, पास से कुछ लोग गुजर रहे हैं। हालांकि अधिकतर लोग सांड से उचित दूरी बनाये हुए हैं लेकिन एक व्यक्ति जिसका ध्यान सांड पर नहीं था, जैसे ही वह पास में पहुंचा तो सांड ने हमला कर दिया। सांड ने शख्स को उठाकर दूर फेंक दिया, जिसका वीडियो सामने आया है।
हमले के बाद सन्न रह गया शख्स
सांड शांति से सड़क के किनारे खड़ा था, वहां से कई लोग आ जा रहे थे। ऐसे में पीड़ित शख्स भी बिना डरे और ध्यान दिए वहां से गुरजने लगा। शख्स ने लुंगी पहना हुआ था, ऐसे में जब सांड ने हमला किया तो उसे हल्की चोटें भी आई। वह कुछ दूर जाकर गिरा, उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या?
अधिक चोट ना लगने की वजह से शख्स खड़ा हुआ और वहां से चला गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि सांड ने तो व्यक्तिगत हमला कर दिया है तो वहीं कुछ यूजर्स लोगों को सलाह दे रहे हैं कि जानवरों के व्यवहार को अगर आप नहीं समझते हैं तो उनके पास जाने से पहले सावधान हो जाएं।
ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें खुले में घूमते सांड लोगों पर हमला कर चुके हैं। कुछ हमलों में लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि इस हमले में शख्स को गंभीर चोट नहीं लगी लेकिन जिस तरह से सांड ने हमला किया, वो देखकर लोगों की हंसी छूट रही है।
अचानक करोल बाग में मैकेनिक की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, रिपेयर करने लगे बाइक; तस्वीरें वायरल
पांच लुटेरों को पकड़ने के लिए 16 सौ लोगों पर डाला हाथ तो दिल्ली पुलिस पर भड़के नेटिजन्स