यूपी के बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र में एक शादी समारोह से एक घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है, यहां एक शख्स को शादी समारोह में रोटियां बनाते वक्त उन पर थूकने का आरोप है, फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी पुलिस ने दी।

घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान पहासू थाना क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ले के निवासी दानिश के रूप में की। वायरल वीडियो के आधार पर दो नवंबर को पहासू थाने में मामला दर्ज किया गया।

महिला ने लिफ्ट में पालतू कुत्ते को पटक-पटक कर मार डाला, हर महीने लेती थी 23,000 सैलरी, CCTV फुटेज हुआ वायरल

दरअसल इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। वीडियो में एक व्यक्ति शादी समारोह में रोटियां बनाते समय कथित रूप से उन पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’ वहीं घिनौनी हरकत का वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, लोगों का कहना है कि यह हमारे साथ विश्वासघात है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तंदूर में रोटी सेक रहा है, वह लोई से रोटी बनाता है और फिर उस पर थूक देता है, थूकने के बाद वह रोटी को सेंकता है।

अजगर और मगरमच्छ के बीच नदी में छिड़ी भीषण जंग, हारने को कोई नहीं तैयार, आखिर किसकी हुई जीत? धड़कनें बढ़ाने वाला Video Viral

किसी ने चुपके से शख्स का वीडियो बना लिया, इस बात की भनक जब बारातियों को लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

आप भी देखें यह वायरल वीडियो-