बुलंदशहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग जिलाधिकारी के सामने खड़े हैं। बुजुर्ग ने जिलाधिकारी से शिकायत की उनका बेटा सबकुछ ले चुका है और अपने पास नहीं रखता है। वह बेटी के पास रहने को मजबूर हैं। बुजुर्ग की फरियाद सुनकर जिलाधिकारी ने तुरंत बेटे को फोन लगाया।
बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह रोजाना की तरह जनसुनवाई कर रहे थे। तभी उनके सामने 88 साल के रिटायर्ड कृषि अधिकारी अपने बेटी के साथ शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटा सबकुछ ले चुका है, अब वह बेटी के पास रहने को मजबूर हैं। बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नोएडा में रहता है। बेटा करोड़पति बताया जा रहा है लेकिन उसने अपने बाप को साथ रखने से इंकार कर दिया था।
बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने बेटे को फोन लगाया और तुरंत उसके कर्तव्यों और कानून का पाठ पढ़ाया। जिलाधिकारी से बात करने के बाद बुजुर्ग अपने पिता को सम्मानपूर्वक अपने साथ ले जाने और साथ रखने के लिए राजी हो गया। बुजुर्ग से फोन पर बात करते जिलाधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सौरभ सिंह ने लिखा, ‘बुजुर्ग आदमी बच्चों की तरह होते हैं उनकी बहुत बातों को बर्दाश्त किया जाना चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘अधिकारी हो तो ऐसा, बुजुर्ग को तुरंत मदद पहुंचाई। वरना ऐसे भी अधिकारी हैं, जो एक के बाद एक शिकायत पत्र लेकर मामले को लटकाए रहते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज कल के बच्चे कैसे हैं, अपने बाप के प्रति अपना कोई कर्तव्य ही नहीं समझते हैं।’
डीएम से मुलाकात करने के बाद बुजुर्ग ने आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयास से मेरी घर वापसी हो रही है। अब मुझे मेरा परिवार मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है।