सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्विमिंग पूल में भैसों का एक झुण्ड घूम रहा है। कई भैंसे तो स्वमिंग पूल में मजे से नहाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि भैसों के झुण्ड ने तो स्वमिंग में खूब नहाया लेकिन पूल के मालिक को लाखों का चूना लग गया है।
स्वमिंग पूल में घुसे हाथी
जानकारी के मुताबिक़, भैसों का यह झुण्ड उस वक्त स्विमंग पूल में पहुंच गया, जब वह एक घर के बगीचे में घुस गए थे। घर के मालिक ने उन्हें भगाने का प्रयास किया तो भैसों का झुण्ड स्विमिंग पूल की तरफ भागा और कई भैसें स्वमिंग में भी गिर गये। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है लेकिन यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
करीब 25 लाख का किया नुकसान
भैसों के झुण्ड ने 25000 पाउंड, लगभग 25 लाख रूपये का नुकसान किया था। इस घर में एक दंपत्ति रहता था, जिसने बताया कि भैसों के झुण्ड को देखकर हमने फायर बिग्रेड को फोन किया था लेकिन उन्होंने इस गंभीरता से नहीं लिया। घटना पिछले साल जुलाई में हुई थी। किसानों का बीमा करने वाली एक कर्मचारी ने बताया कि लगभग एक साल की देरी के बावजूद दंपति को मुआवजे का भुगतान कर किया गया है।
दंपति ने बताया कि इस पूल में घटना से कुछ देर पहले एक पार्टी रखी थी। अगर यह घटना आधा घंटा पहले हुई होती तो हम सभी को काफी नुकसान पहुंच सकता था। वैसे भी भैसों के झुण्ड ने स्विमिंग पूल को काफी नुकसान पहुंचाया है। टाइल्स टूट गए, पानी गंदा हो गया और बगान को काफी नुकसान पहुंचा है।
स्मिथ जो घर के मालिक हैं, उन्होंने कहा, “भैसों का वजन भी काफी होता हैं और पूल के चारों ओर चीनी मिट्टी के टाइलें फिसलन भरी थी, इसलिए वे पूल से बाहर नहीं निकल सके। हालांकि किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और फिर उन्हें भगाया गया।” बताया गया कि दंपत्ति ने घर के चारों तरफ इलेक्ट्रिक तार लगा रखा था लेकिन जिस वक्त यह घटना हुई थी, इलेक्ट्रिक तार काम नहीं कर रहा था।