यूपी के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तालाब की खुदाई के दौरान एक पंचमुखी शिवलिंग मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दातागंज तहसील क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव में आज एक तालाब की खुदाई की जा रही थी और इसी दौरान करीब छह फीट नीचे एक शिवलिंग मिला। उन्होंने आगे बताया कि शिवलिंग पंचमुखी है और संगमरमर के पत्थर से बना हुआ है।

ट्रेन में 56 लड़कियों के हाथ पर लगी थी एक जैसी मुहर, अधिकारियों ने की जांच, चौंकाने वाला सच आया सामने, फूल गए सभी के हाथ-पांव

पापड़ ब्रह्मदेव मंदिर के महंत परमात्मा दास महाराज ने दावा किया कि यह शिवलिंग करीब 300 साल पुराना है। शिवलिंग निकलने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सावन के महीने में पूजा के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है। दातागंज के उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी कि शिवलिंग कितना प्राचीन है।

उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं राजस्व की टीम लगा दी गई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ‘नर्मदा बचाओ अभियान’ से जुड़ी शिप्रा पाठक ने कहा कि जहां शिवलिंग निकला है वहां भगवान शिव का भव्य और दिव्य मंदिर बनवाया जाएगा। आस-पास के लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं। थिरकती रहीं डांसर, रिकॉर्ड करते रहे कांवड़िए! कांवड़ यात्रा में ‘फूहड़ता’ का Video Viral, देखकर भड़के यूजर्स, कहा – इन पर तुरंत कार्रवाई हो