भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने ट्विटर पर लोगों से ‘हिंदी सुधारने के लिए कौन सी फिल्म देखनी चाहिए’ का सुझाव मांगा। तमाम लोगों ने इसका जवाब दिया, कुछ लोगों ने हिंदी में सुधार के नजरिए से फिल्मों के नाम सुझाए तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में ‘गैग्स ऑफ़ वासेपुर’ जैसी फिल्मों को देखने की बात कह डाली। हालांकि अब खुद ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने ट्वीट कर बताया है कि वह कौन सी फिल्म देखने जा रहे हैं।

ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने पूछा सवाल

भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय फिल्म लवर्स, मुझे अपनी भाषा सुधारने के लिए देखने के लिए हिंदी फिल्मों के सुझाव की आवश्यकता है। एक सहकर्मी ने शोले का सुझाव दिया- आपको क्या लगता है? इसके जवाब में तमाम लोगों ने कई फिल्मों के नाम सुझाए।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@nikhil_lakhwani यूजर ने लिखा कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ पार्ट 1 और 2, आपको कठबोली सीखने में मदद मिलेगी। @akshayerathi यूजर ने लिखा कि कोशिश करें और कुछ क्लासिक्स देखें जैसे शोले, कभी खुशी कभी गम, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, अमर अकबर एंथनी, गाइड, दीवार, वीर जारा, 3 इडियट्स आदि। @helloanand यूजर ने लिखा कि मैं तो कहूँगा कि आप मुन्ना भाई देखें। कई यूजर्स ने चुपके-चुपके फिल्म देखने का सुझाव भी दिया।

एक यूजर ने लिखा कि सरदार उधम सिंह, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मंगल पांडे द राइज़िंग देखिए। एक अन्य यूजर नेलिखा कि शुरुआत के लिए शोले फिल्म सबसे अच्छी है। @narayananh यूजर ने लिखा कि रामानंद सागर की रामायण को बार-बार देखकर हमने हिंदी सीखी। मैं और मेरा भाई पूरी सीरीज को देखकर खुद अभिनय भी करते थे। एक यूजर ने लिखा कि लगान देखिए हम आपको अंग्रेजी भी सिखा देंगे। @bhartijainTOI यूजर ने लिखा कि “कुत्ते, मैं तेरा खून पर जाऊंगा” (कुत्ते, मैं तुम्हारा खून पीऊंगा) सीखने के लिए सबसे अच्छी हिंदी नहीं हो सकती है। इसके अलावा, आप ‘सूरमा भोपाली; को चुन सकते हैं।

सोशल मीडिया पर तमाम सुझाव मिलने के बाद ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने कहा कि आपके सुझावों के लिए धन्यवाद। मैं शोले, चुपके-चुपके, मुझे हिंसा से नफरत है लेकिन गैंग्स वासेपुर देखूंगा। मैंने लगान देखी है इसलिए मैं हर दिन अपने साथियों से कहता हूं “दुगना लगान देना पड़ेगा”। हालांकि इस दौरान उन्होंने ‘शोले’ को ‘छोले’ लिखा था, जिस पर उन्होंने कहा कि मैंने सुबह से कुछ खाया नहीं तो ऐसा हो गया।