Wedding Funny Viral Video: शादी का हर फंक्शन अपने आप में खास होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसी मजेदार घटनाएं हो जाती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट बन जाती हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें होने वाली दुल्हन हल्दी की रस्म के दौरान रोते-रोते डांस करती दिखाई दे रही है।
दुल्हन ने रोते-रोते किया डांस
यह अनोखा मिला-जुला कॉम्बिनेशन — आंसू भी, डांस भी — लोगों को इतना फनी लग लगा कि वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है की शुरुआत में दुल्हन अपनी मां के साथ डांस करती दिखाई देती है। ऐसा लगता है कि हल्दी के दौरान भावनाएं उन पर हावी हो गई थीं और वह खुद को रोक नहीं पाईं।
वीडियो में दिखाया गया है कि होने वाली दुल्हन के चेहरे पर आंसू है, लेकिन सारे स्टेप्स वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कर रही है। दुल्हन के एक्सप्रेशंस इतने मजेदार और ड्रामेटिक हैं कि देखने वाले अपनी हंसी बिल्कुल नहीं रोक पा रहे। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
किसी ने लिखा, “डांस नहीं रुकना चाहिए फिर चाहे जो भी हो जाए।” तो किसी ने मजाक में कहा, “हमें समझ नहीं आता, लोग रोते भी हैं और नाचते भी हैं। यार हम से तो नहीं हो पाता ऐसे में नाचना।” कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि हल्दी का पीला रंग, शादी का तनाव और विदाई की भावुकता—शायद सब मिलकर इतना ओवरलोड हो गया कि रोते-रोते ही डांस करना पड़ा।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो में करीब बैठे रिश्तेदार भी दुल्हन को देखकर हंसते हुए नजर आते हैं। माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार बना हुआ है। यह साफ दिख रहा है कि परिवार वाले भी उसकी इस अनोखी अदायगी का पूरा आनंद ले रहे हैं। भारतीय शादी में इमोशन और एंटरटेनमेंट का यह मिक्स अक्सर देखने को मिलता है, लेकिन यह वीडियो वाकई अनोखा है क्योंकि बहुत कम लोग आंसुओं के बीच इतनी एनर्जी के साथ डांस कर पाते हैं।
वीडियो को हजारों लोग शेयर कर रहे हैं और यह लगातार ट्रेंड कर रहा है। शादी के फंक्शंस में होने वाली ऐसी नैचुरल और भावुक-मजेदार घटनाएं ही इन्हें यादगार बना देती हैं। दुल्हन के इस रोते-रोते किए गए डांस ने साबित कर दिया कि शादी के जज्बात कभी भी और कहीं भी अपना रूप बदल सकते हैं — और कभी-कभी वह रूप इतना फनी होता है कि सोशल मीडिया पर तहलका मचा देता है।
