Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर शादियों के कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग अपना माथा पकड़ लेते हैं। दूल्हा-दुल्हन के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं। मीलियन में इन वीडियो को लोग देखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों ने सिर पकड़ लिया है, हालांकि जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नदी में बह रहे बंदर की शख्स ने ऐसे बचाई जान, मंकी काटने को दौड़ रहा था, समझ आने पर गोद में हुआ शांत, दिल जीत रहा Viral Video

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपनी बहनों और सहेलियों के साथ स्टेज पर वरमाला के लिए खड़ी है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। दुल्हन के पास खड़ी दोनों लड़कियां वीडियो बनाने के लिए किसी को इशारा कर रही हैं। वीडियो शुरू हो जाता है मगर इस बीच कुछ ऐसा होता है कि जिसके बाद दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ता है।

दरअसल, दुल्हन की निगाहें इधर-उधर किसी को खोज रही हैं। इसी बीच एक छोटा बच्चा उसकी नाभि में उंगली घोप देता है। दुल्हन छोटे बच्चे की इस हरकत पर तिलमिला जाता है और खींचकर तुरंत बच्चे को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। इसके बाद वहां का माहौल सीरियस हो जाता है। दुल्हन गुस्से में लाल हो जाती है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। Viral Video: ‘एक नंबर तुजी कंबर’…, लाल साड़ी और चूड़े में महिला ने किया जबरदस्त डांस, खतरनाक स्टेप देख खुला रह गया मुंह

आप भी देखें Viral Video