Wedding Funny Viral Video: शादियों में अक्सर दूल्हा-दुल्हन के बीच होने वाली मजेदार नोकझोंक या हल्के-फुल्के सरप्राइज सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को चौंका दिया है। जयमाला की रस्म पूरी होते ही दुल्हन ने ऐसा डांस कर दिया कि दूल्हा देखते ही रह गया। दुल्हन की एनर्जी, कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन ऐसे थे कि दूल्हे के साथ ही वहां मौजूद मेहमान भी दंग रह गए।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया हैं में दिखता है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर खड़े हैं। माहौल बिल्कुल सामान्य होता है, लेकिन तभी दुल्हन अपने भारी लहंगे में ही डांस करना शुरू कर देती है। इधर, दूल्हा हक्का-बक्का खड़ा बस उसे निहारता रह जाता है। कई बार वह खुद भी मुस्कुराता है, तो कभी हैरान होकर सिर हिलाने लगता है, मानो कह रहा हो— “ये तो मैंने सोचा ही नहीं था!”

दूल्हे ने दुल्हन की पैसों से उतारी नजर और हवा में उड़ा दिए नोट, लूटने को दौड़ पड़े बच्चे, फिर…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा— “दूल्हा सोच रहा होगा कि अब क्या-क्या देखना पड़ेगा!” वहीं, कई लोगों ने मजाक में पूछा— “अच्छा बताओ, शादी हुई कि रोक दी गई?” कुछ ने यह भी कहा कि इतना ज्यादा कांफिडेंस सही नहीं है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोकप्रिय हो रहा है संभवतः इसलिए भी क्योंकि इसमें दुल्हन की खुशी और आज के दौर की नई दुल्हनों की बोल्ड पर्सनैलिटी साफ झलकती है। वह सिर्फ पारंपरिक रस्मों को निभाने नहीं आई, बल्कि अपनी खुशियों को भी खुलकर जी रही है। उसके डांस ने स्टेज ही नहीं, इंटरनेट पर भी धमाल मचा दिया है।

चरणामृत कह कर शख्स ने लोगों के बीच बांट दिया नींबू का रस, पीते ही कुछ यूं आया रिएक्शन, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

इस वायरल क्लिप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंडियन वेडिंग्स में सरप्राइज, ड्रामा और एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होती। और इस बार दुल्हन ने जो किया, उसने खुद को “शोस्टॉपर ब्राइड” की कैटेगरी में डाल दिया है। हालांकि, यूजर्स उसे ट्रोल भी कर रहे हैं।