Bride Entry Viral Video: शादी में दूल्हे के घोड़ी पर सवार होकर आना तो आम बात है। मम्मियां भी अपनी बेटियों को कहानियां सुनाती हैं कि सफेद घोड़ी पर होकर एकदिन तेरा राजकुमार आएगा और तुझे भी घोड़ी पर बैठा कर ले जाएगा। लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब दुल्हन अलग-अलग तरीके से अपने राजकुमार के सामने एंट्री मारती है।

दुल्हन की असाधारण एंट्री का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सजी धजी दुल्हन खुद सफेद रंग के घोड़े पर एंट्री मारते दिख रही है। सोलह श्रृंगार कर दुल्हन घोड़ी पर बैठकर वेडिंग वेन्यू में एंट्री मारती है। दुल्हन के इस असाधारण एंट्री को देख रिश्तेदार और शादी में आए गेस्ट हैरान रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें – हंसें या रोएं… दीदी ने हल्दी पर किया ऐसा डांस, Viral Video देख कंफ्यूज हो गए यूजर्स, कहा – बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है

वीडियो जिसे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर vikrampanwar नाम के यूजर ने शेयर किया है, देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक 60 हजार से अधिक यूजर लाइक कर चुके हैं। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर दो धड़ों में बंटे दिख रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ यूजर्स ने दुल्हन की असाधारण एंट्री की तारीफ की है, जबकि कुछ ने इसे ड्रामा बताया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये देखना बाकी था कि लड़की अब घोड़े पर एंट्री मारेगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “हे भगवान, क्या ड्रामा मचा रखा है आजकल लोगों ने शादी के नाम पर।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह शास्त्र विरुद्ध है। बाकी दुनिया का क्या है वह तो कुछ भी करने लगी है।”

यह भी पढ़ें – दोस्त की शादी में बड़ा-सा गिफ्ट लेकर पहुंच गया शख्स, तोहफा खोलते ही दंग रहा गया जोड़ा, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या दिक्कत है, जिसको जैसा पसंद आए वेसा ही तो कर रहे हैं। हम किसी को जज करने वाले कौन होते हैं।” बहरहाल, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दुल्हन की एंट्री की लोग चर्चा कर रहे हैं। आपको वीडियो कैसा लगा कमेंट में बताएं।