शादियों में कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी चर्चा काफी दिनों तक होती है, कई घटनाओं के तो वीडियो वायरल हो जाते हैं। कुछ घटनाओं को देखकर हंसी छूट जाती है तो कुछ चिंता का विषय बन जाता है। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का मुंह खुला रह जा रहा है, चलिए बताते हैं कि माजरा क्या है?
दरअसल, शादी की जयमाला रस्म हो रही थी, दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर गले में वरमाला डालने वाले थे तभी उनके साथ भयानक खेल हो गया। जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे के गले में वरमाला डालनी चाही, बीच से स्टेज टूट गया औऱ दोनों धड़ाम से नीचे जमीन पर जा गिरे। पास में मंत्र पढ़ रहे पंडित जी उन्हें बचाने को भागे-दौड़े मगर चंद सेकंड में सारा खेल हो चुका था। कुछ ही पलों में दूल्हा औऱ लाल जोड़ा पहनी हुई दुल्हन जमीन पर पड़े थे। दुल्हन तो जमीन के अंदर ही धंस गई थी, वो दिख भी नहीं रही थी। यह हादसा देख मेहमानों का मुंह खुला रह गया। परिजन उन्हें बचाने दौड़े, लोगों की मदद से दोनों को जमीन से उठाया गया। तब तक दोनों की हालात खराब हो चुकी थी।
अब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोग स्टेज बनाने वाले को खोज रहे हैं। उनका कहना है कि स्टेज बनाने वाले को सीधा लाइव पेश किया जाए। वहीं कैप्शन में लिखा गया है, लोग कहते हैं ‘डिज़ाइन मास्टर’, हम कहते हैं ‘सस्पेंस का असली हीरो’ ।
आप भी देखें यह वायरल वीडियो-
