शादी से पहले फोटोशूट करवाने का चलन है। प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए जोड़े नए-नए तरीके अपनाते हैं। कुछ जंगल में जाकर फोटोशूट करवाते हैं तो कुछ स्टेज सजाकर फोटोशूट करवाते हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटोशूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फोटोशूट के दौरान संतुलन बिगड़ने से दूल्हा-दुल्हन गिर पड़े।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें एक दूल्हा-और दुल्हन फोटोशूट करवा रहे हैं। अलग अलग पोज दे रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान वह डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं। जब दोनों एक रोमांटिक पोज देने की कोशिश कर रहे थे तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और मंच पर ही दोनों गिर पड़े।
60 मिलियन लोगों ने देखा ये वीडियो
दुल्हन का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर पड़े, जबकि दुल्हा गिरते-गिरते बचा। दोनों ने एक दूसरे को संभाला और फिर खड़े हुए। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @jaipur_preweddings नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक तीन मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया और 60 मिलियन से अधिक लोगों ने इस वीडियो को देखा है।
वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा, ‘अब तो जिंदगी पर इस शख्स को ताना सुनना पड़ेगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसलिए कहा जाता है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘गिरने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा, इसका मतलब है कि दोनों का रिश्ता मज़बूत है।’ पंकज ने लिखा, ‘लड़का एक दम सीधा है, उसको इस तरह का डांस नहीं आता होगा, इसलिए नहीं संभाल पाया।’
एक ने लिखा, ‘सभी लड़कों को पहले से ही प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए, वरना ऐसा ही होगा।’ प्रेम ने लिखा, ‘ये फोटोशूट वाले भी ना, ना जाने क्या क्या पोज करने के लिए कहते हैं और फिर खड़े होकर तमाशा देखते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जो लड़के बचपन से ज्यादा पढ़ाई लिखाई करते हैं, उनके साथ ऐसा ही होता है।’
