Bride Groom Dance Video: पहले के समय में शादियों में डांस करने का काम रिश्तेदारों का होता था। लेकिन बीते कुछ वर्षों से शादी में दूल्हा-दुल्हन के डांस करने का ट्रेंड शुरू हो गया है। सोशल मीडियो पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं। कभी दूल्हा दुल्हन के लिए डांस करता दिखता है, तो कभी दुल्हन अपने दूल्हे के लिए। कई बार वे दोनों साथ डांस करते भी दिखाई देते हैं।
दूल्हा दुल्हन ने स्टेज पर किया प्यारा डांस
इंटरनेट पर इनदिनों एक दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नव दंपति बॉलीवुड के चार्टबस्टर सॉन्ग ‘तुमसा कोई प्यारा’ पर डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो जो संभवतः रिसेप्शन सेरेमनी की है उसमें दिखाया गया है कि दूल्हा दुल्हन स्टेज पर प्यारा डांस कर रहे हैं।
दूल्हा दुल्हन का एक एक डांस स्टेप एकदम सिंक में है। एक भी स्टेप इधर-उधर नहीं हो रहा है। दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले डांस कर रहे हैं। वहीं, वहां मौजूज अन्य लोग उन्हें चियर कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर p_m_7_5_0_ नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से उसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को साठ हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर ने निश्चित तौर पर खुश होकर प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – गृह प्रवेश के वक्त दुल्हन ने किया कुछ ऐसा खुश हो गया दूल्हा, सास भी करने लगी बहूरानी की तारीफ, Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “नंबर वन जोड़ी है यार, ये तो एकदम सिनेमा के हीरो-हिरोइन जैसा डांस कर रहे।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरा भी मन कर रहा है शादी करने का।” तीसरे यूजर ने लिखा, “प्रभु से प्रार्थना करुंगी कि मुझे भी ऐसा पति मिले” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कितने प्यारे लग रहे हैं दोनो साथ में, भगवान इन्हें हमेशा खुश रखें।”