Bride Viral Video: शादियों के वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं, कई वीडियो इतने फनी होते हैं कि हंसते-हंसते लोग लोट-पोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन एंट्री ले रही है, वह लाल जोड़ा पहने हुए काफी सुंदर लग रही है। वह डांस करते हुए एंट्री ले रही है।

वरमाला के समय सामने था दूल्हा, भीड़ में किसी और को खोजती रहीं दुल्हन की निगाहें… Viral Video देख सभी हो गए इमोशनल

लोगों का यह ब्राइडल एंट्री काफी पसंद आ रही है, क्योंकि दुल्हन काफी सुंदर डांस कर रही है। इसी बीच सबकी नजर नीचे लेटे हुए एक लड़के पर पड़ती है वह कोई और नहीं बल्कि दुल्हन का देवर है, दो भाभी की परफेक्ट वीडियो शूट करने के लिए लोट-लोट कर शूट कर रहा है। वहां आस-पास सभी लोग खड़े हैं, दुल्हन के सामने दूल्हा भी खड़ा है और देवर जमीन पर लेटकर वीडियो बना रहा है।

वायरल वीडियो में सबका ध्यान दुल्हन और उसके डांस पर है, वहीं एक लड़का दुल्हन का वीडियो शूट करने के लिए काफी परेशान है, वह कभी इधर तो कभी उधर लोट रहा है। वह कैसे भी करते दुल्हन का वीडियो शूट कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुक पाएगी। लोगों ने इस वीडियो पर जमक कमेंट किए है। मांग में सिंदूर भर रहा था दूल्हा, तभी दूल्हन दे दी ऐसी चेतावनी कि कांपने लगे हाथ और फिर जो हुआ…, Viral Video देख चौंकी इंटरनेट की जनता

आप भी देखिए वायरल वीडियो-