ब्राजील की एक यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो यूनिवर्सिटी की लकड़ियों के बीच चल रहे मैच के अंत में लड़कों ने शर्मनाक हरकत कर दी। ये मामला सैंटो अमारो विश्वविद्यालय का है, जहां साओ कैमिलो विश्वविद्यालय की लड़कियों ने जब वॉलीबॉल मैच जीता तो कई लड़के कोर्ट में जाकर अपने प्राइवेट पार्ट को छूते हुए दौड़ लगाने लगे।
वॉलीबॉल मैच खत्म होने के बाद छात्रों की शर्मनाक हरकत
साओ कैमिलो विश्वविद्यालय में वॉलीबॉल चैंपियनशिप खत्म होते ही कई छात्र कोर्ट में चल चले गये। छात्रों ने अर्धनग्न अवस्था में अपने प्राइवेट पार्ट को छूते हुए दौड़ लगाने लगे, छात्रों की ये शमर्नाक हरकत देखकर वहां मौजूद लोग भी आक्रोशित हो उठे। साओ कैमिलो विश्वविद्यालय ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि यह घटना अप्रैल में हुई थी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
विश्वविद्यालय ने की निंदा
सैंटो अमारो विश्वविद्यालय ने बताया कि इस शर्मनाक हरकत के बाद छह छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। एक बयान में बताया गया, “55 साल से अधिक के इतिहास वाली ये संस्था इस प्रकार के व्यवहार की निंदा करती है। यह संस्था के इतिहास और मूल्यों के विपरीत है।”
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने वायरल वीडियो के संदर्भ में कहा, ” विश्वविद्यालय में उन युवाओं का व्यवहार जो डॉक्टर बनने और लोगों की देखभाल करने का इरादा रखते हैं, बेहद घृणित, अस्वीकार्य है।” उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, मैं उसका पुरजोर खंडन करता हूं। भविष्य के डॉक्टरों के लिए महिलाओं और सभ्यता के प्रति इस तरह की हरकत अस्वीकार्य है।
ब्राजील सरकार में महिला मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इन सभी आरोपियों को अब कानून का सामना करना पड़ेगा। छात्रों द्वारा की गई इस घटना को कभी भी सामान्य करार नहीं दिया जा सकता। वहीं अब साओ पाउलो सिविल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।