Funny Viral Video: सन 2000 से पहले जन्मे बच्चों को ये भली-भांति पता होगा कि सरस्वती पूजा में कितना मजा आता था। दिन में विद्या के देवी की आराधना, फिर पूरे दिन घूमना-फिरना, प्रसाद खाना और मौज करना। कई लोगों की सरस्वती पूजा से बहुत अच्छी और खुश कर देने वाली यादें जुड़ी हुई होंगी। हालांकि, अब समय के साथ चलन बदल गया है। साथ ही लोगों का मिजाज भी।
पूजा पंडाल में लड़कों ने टीवी लगा दी
कम से कम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि सरस्वती पूजा पंडाल में लड़कों ने टीवी लगा दी है और उसमें इंडिया-इंग्लैंड का मैच चल रहा है। वहीं, कई लोग पूजा पंडाल में ही बैठकर मैच देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ‘वाह रे बिहार…’, लेट से पहुंचने पर सेंटर में नहीं मिली एंट्री, अंदर जाने के लिए छात्रा ने जो किया उसका Video हो गया Viral
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ravi_ahir_br04 नाम के यूजर ने शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ा सुंदर पूजा पंडाला है, जिसमें मां सरस्वती की मूर्ति रखी हुई है। हालांकि, मूर्ति के आगे दो कुर्सियों को जोड़कर एक उसके ऊपर एक LED टीवी रखी हुई है, जिसमें इंडिया-इंग्लैंड का मैच चल रहा है। वहीं, बच्चे, जवान बूढ़े सभी वहां बैठकर मैच देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ठंड से बचने के लिए चाचा ने सिलेंडर में लगा दी आग, फिर लगे हाथ तापने, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो को “बाबू ई बिहार है यहां कुछ भी हो सकता है” कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो बिहार का है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, देखते ही देखते ही वायरल हो गया। वीडियो को अब तक 6.6 मिलियन बार देखा गया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिक्स रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, “भगवान भी खुश, जनता भी खुश।” दूसरे ने लिखा, “चलो अच्छा है कि मैच ही देख रहे। वरना ऐसे लोगों का कोई भरोसा नहीं है।” तीसरे ने लिखा, “देखिए, इसमें गुस्सा करने वाली कोई बात नहीं है।”
वहीं, एक अन्य ने लिखा, “बिहार में ऐसा ही होता है, जहां मूर्ति बैठाते हैं वहां टीवी भी चलाते हैं और सब कोई मिलकर टीवी देखते हैं।” वायरल वीडियो देखने के बाद आपकी क्या राय है कमेंट करके बताइये।