अक्सर सड़क पर चलते वक्त लूटपाट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। अपराधी महिलाओं के जेवर, पर्स, पैसे मोबाइल आदि लेकर यात्रा करने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं। लुटेरे कभी हथियार चलाते हैं तो कभी जान से मारने की धमकी देते हैं और सामान लेकर फरार हो जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी चोर को चोरी करते और अगले ही क्षण सामान को वापस करते देखा है?

वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल

एक ऐसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो लुटेरों ने एक लड़की से कीमती बैग छीनकर भागने की कोशिश की लेकिन यह सब देख लड़की का बॉयफ्रेंड डर गया और वहां से भाग गया। लड़की के बॉयफ्रेंड को भागता देख चोरों को दया आ गई और चोरों ने तुरंत उसका बैग लौटा दिया।

चोरों को देख भाग खड़ा हुआ बॉयफ्रेंड, पसीजा दिल

वीडियो में एक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के साथ चलती हुई दिखाई दे रही है। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो लुटेरे आये और उनके पास उनका कीमती सामान छीनने की कोशिश की। यह सब देख बॉयफ्रेंड डर गया और गर्लफ्रेंड को अकेला छोड़कर भाग जाता है। गर्लफ्रेंड में भागने की कोशिश करती है लेकिन चोर उसके पास आते हैं और उसके हाथ से बैग छीन लेते हैं।

बॉयफ्रेंड को भागता देख चोर भी हैरान रह जाते हैं और वह लड़की से इशारों में कुछ बातें करते हैं। इसके बाद चोरों का मन बदल गया और उन्होंने लूटा हुआ सामान लड़की को वापस कर चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है।

वीडियो को @GarufaCapitan नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। घटना सड़क के किनारे इमारत में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि लड़की के साथ हुई घटना के बाद उसका बॉयफ्रेंड इस तरह क्यों भाग गया? अगर लड़की पर हमला हुआ तो क्या बॉयफ्रेंड बचाने की भी कोशिश ना करता। कुछ लोगों ने लड़कियों को ऐसे दोस्तों से सावधान रहने की भी अपील की है।