सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें वन विभाग की टीम या फिर snake catcher खतरनाक से खतरनाक सांपों को बहुत आसानी से पकड़ लेते हैं। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग के बावजूद भी सांपों को पकड़ने के लिए वह लोग सारी सावधानियां बरतते हैं, लेकिन एक बच्चे के वायरल वीडियो ने सांप पकड़ने वाले लोगों के छक्के छुड़ा दिए हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो में कोई 5-6 साल का यह बच्चा जहरीले सांप को पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस सांप को पकड़ने के लिए बच्चे के हाथ में snake catcher stick है जो अक्सर ट्रेंड लोगों के हाथ में होती है।

सांप पकड़ते बच्चे का वीडियो वायरल

इस वीडियो ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। वायरल वीडियो में यह बच्चा खिलौने की तरह सांप को पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सांप को पकड़ते वक्त उस बच्चे के चेहरे पर जरा सी भी घबराहट नजर नहीं आ रही है। यह वीडियो X पर @cop_manjumeena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक करीब 2 लाख लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा सांप को पकड़ने वाली स्टिक से एक विशाल सांप को संभालता दिख रहा है।

घर की तलाशी करने गए था पुलिस कांस्टेबल, महिला की प्राइवेट चीज चुराकर पैंट में रखी और… Viral Video में दिखी शर्मनाक हरकत

सांप पकड़ने की ले रहा ट्रेनिंग?

वीडियो में यह बच्चा जिस तरह से सांप को पकड़ रहा है उसे देखते हुए यह पता चलता है कि कोई उसे सांप पकड़ने की ट्रेनिंग दे रहा है क्योंकि बच्चे के हाथ में वहीं स्टिक है जिसे सांप पकड़ने में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फिर बच्चे की बहादुरी को लोग सैल्यूट कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो पर हैरानी भी जाहिर की है। कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम को बच्चे के लिए घातक बताया है।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। इस वीडियो को जिस अकाउंट से शेयर किया गया है उस यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “छोटू का यमराज के साथ उठना बैठना लगता है, लेकिन यह साहस जानलेवा भी साबित हो सकता है।

एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि यह काम तो बड़े बड़े लोग भी नहीं कर सकते वो काम यह छोटा कर रहा है।

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बच्चा जिस सांप को पकड़ रहा है वह बिना जहर वाला है।

देखें वायरल वीडियो