सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोशल मीडिया पर अपना और अपने धर्म का मजाक बनाने पर एक शख्स ने किसी लड़के को जमकर पीटा है। उसको पीटते हुए ये शख्स दूसरों को खुद का मजाक ना बनाने की चेतावनी भी दे रहा है। पिटाई के इस वीडियो को शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी किया है। जो शख्स खुद पर फनी मेमे बनाए जाने के चलते दूसरे लड़के की पिटाई कर रहा है उसका नाम दीपक शर्मा है। ये खुद को हिंदूवादी नेता बता है। लगभग 30 हजार लोग इसे फेसबुक पर फॉलो भी करते हैं। इस वीडियो में दीपक शर्मा खुद कुबूल कर रहा है कि ये लड़का मेरे ऊपर फनी मेमे बनाता था। मेरे साथ मेरे धर्म का भी मजाक उड़ाता था। दीपक शर्मा उस लड़के को जमकर पीट रहा है और गालियां दे रहा है। फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को ये धमकी भी दे रहा है कि अगर किसी ने मेरा मजाक बनाया तो फिर उसके साथ भी वही होगा जो इसके साथ हो रहा है। इस वीडियो को लगभग 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं करीब 9 हजार लोग इस वीडियो को शेयर भी कर चुके हैं।

Dear @jaipur_police this fanatic extremist allegedly kidnapped a boy for posting a meme, beats him, threatened to kill him, are you sleeping pic.twitter.com/lDJopVM4Ug
— Irony Of India (@IronyOfIndia_) July 30, 2017
ये पहला मौका नहीं है जब दीपक शर्मा नाम के इस शख्स ने इस तरह का वीडियो अपलोड किया है। इससे पहले भी ये अजान को हिंदुओं के खिलाफ बताते हुए वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर चुका है।
सोशल मीडिया पर दीपक शर्मा की इस हरकत पर लोग अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
I hope memes that enraged him, mocked his faith, get shared even more, become even more popular. https://t.co/Jht3DuxfP5
— Ankur Bhardwaj (@Bhayankur) July 30, 2017
Why stop violence when jokes are the real problem https://t.co/DnobO1BefU
— Tanmay Bhat (@thetanmay) July 30, 2017
More than BJP, more than the Sangh its those who support them who are the problem. You support this savage violence, thats why it happens. https://t.co/XsrmscdqYo
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) July 30, 2017