बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इस वक्त ग्रेटर नोएडा में कथा कर रहे हैं। उनकी कथा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रशासन भी इस कथा को शांति पूर्वक सफल बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी बीच इस कथा के पंडाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को प्राइवेट बाउंसर पीटते नजर आ रहे हैं।
नोएडा में चल रहा है धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रेलिंग एक साइड कुछ युवा खड़े हैं तो दूसरी तरफ प्राइवेट बाउंसर खड़े हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है। इतने में एक बाउंसर रेलिंग पार जाता है और एक शख्स को खींचकर रेलिंग के पास लेकर आता है। इसके बाद वहां खड़े बाउंसरों ने शख्स पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसी बीच एक पुलिसकर्मी भी वहां नजर आता है और मारपीट को रुकवाता है।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर कथा के पंडाल में हुई इस मारपीट के वीडियो को लेकर लोग कटाक्ष कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि कथा पांडाल में बाउंसर की जरूरत ही क्या है? अंशु तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, ‘इसमें पुलिस क्या करे जब बाबा को असीम शक्ति प्राप्त हो चुकी है तो उनसे जुड़े लोगों को कुछ थोड़ी बहुत शक्ति तो मिल ही जाती होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘धार्मिक स्थान पर प्राइवेट बाउंसरों की क्या जरूरत है?’
एक यूजर ने लिखा, ‘जैतपुर में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा उस समय वबाल मच गया, जब कथा को शांतिपूर्ण कराने के लिए तैनात किये गये बॉउंसरो गए हैं, व्यवस्था बनाये रखने के नाम पर बैरिकेडिंग कूदकर कथा को सुनने आये लोगों को पीटते नजर आये।’ राम कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर कोई सुरक्षाकर्मी से दुर्व्यवहार करता है तो उस पर कार्यवाही करने का अधिकार पुलिस-प्रशासन के पास है। कुछ तो गलती रही होगी अन्यथा ऐसे कौन किसी के साथ मारपीट करता है।’
वहीं वायरल वीडियो पर नॉएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उपरोक्त प्रकरण के संबंध में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक विधिक कार्रवाई तत्परतापूर्वक सुनिश्चित की जाएगी।