देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR का कामकाज तेजी से चल रहा है। इस प्रक्रिया में बूथ स्तर अधिकारियों के वर्कलोड की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि SIR की प्रक्रिया में हो रहे कामकाज ने BLO अधिकारियों के वर्कलोड को काफी ज्यादा कर दिया है। हाल फिलहाल में चौंकाने वाला मामला बरेली से सामने आया जहां एक BLO की मौत के बाद परिवार के लोगों ने यह आरोप लगाया कि इस अधिकारी की मौत विभाग की ओर से दिए जा रहे दबाव की वजह से हुई। हालांकि अभी उस मामले की जांच जारी है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल है जिसे SIR में बूथ स्तर अधिकारियों के वर्कलोड से जोड़कर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘पॉल्युशन की वजह से मेरे बेटे की हुई सर्जरी’, झकझोर कर रख देगा एक मां का वायरल वीडियो
चैन से शादी नहीं कर पा रहा BLO
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि इस वक्त SIR में लगे बूथ स्तर अधिकारी इतने व्यस्त हैं कि उन्हें चैन से शादी करने का भी समय नहीं मिल रहा। इस वीडियो को ट्विटर पर @VJ7_77 नाम के यूजर ने शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है, “BLO साहब की क्या हालत कर दी है सरकार ने। बेचारे को चैन से शादी भी नहीं करने दे रहे हैं।” वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूल्हा जो कि BLO है वह शादी वाले दिन भी फोन पर SIR के कामकाज में ही लगा है। फोन पर दूल्हे को किसी से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड मांगते हुए सुना जा सकता है। हालांकि यह एक स्क्रिप्टेडट वीडियो है जिसे देखने के बाद लोग काफी हंस रहे हैं।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 70 हजार से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। 2.5 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर रिएक्शन देने वाले अधिकतर लोग यही कह रहे हैं कि ग्राउंड पर BLO सही से काम कर रहे हैं और उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।
एक यूजर ने लिखा है- इस तरह के बेकार वीडियो डालने से SIR फॉर्म को भरवाना बंद नहीं हो जाएगा।
एक और अन्य यूजर ने लिखा है- ये सब रील प्राणी हैं बहुत BLO आराम से ग्राउंड पर काम कर रहे है। तकलीफ सिर्फ उन्हें ही हो रही है जो आराम से रहना चाहते काम नहीं करना चाहते।
