Poonam Pandey: बॉलीवुड अभिनत्री पूनम पांडेय अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए काफी विवादों में रहती हैं। वह ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं जिनको लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं। इस दौरान वह अपनी बोल्ड तस्वीर को लेकर ट्रोल के निशाने पर आ गईं हैं। ऑस्ट्रेलिया से मैच के दौरान पूनम पांडेय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बेहद हॉट तस्वीर शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा था- भारतीय टीम के लिए नई तस्वीर। इस तस्वीर पर यूजर्स काफी मजे लेने लगे। लोग मीम्स और कमेंट्स के जरिए उनपर निशाना साथ रहे हैं। उनकी इस हरकत पर क्रिकेट फैंस काफी नाराज हो गए और काफी भद्दी टिप्पणी करने लगें। पूनम पर एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ‘इनको रोजगार दिया प्रदान किया जाए।’ इसके साथ ही दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘अब बाकी के मैच हरवाने हैं क्या।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘एक और मुसीबत टीम इंडिया के लिए।’
https://twitter.com/iPoonampandey/status/1137784373082648577
For team India! अब ये समझ नही आ रहा कि टीम इंडिया इस पिक्चर का क्या करेगी??
— A.K.SINGH (@aksingh31185) June 10, 2019
Your 2011 promise was not fulfilled.
— Save the Jungle (@nibkarori) June 9, 2019
बता दें लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया जिसमें भारत ने 36 रन से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के लिए शिखर धवन ने शानदार शतक बनाया। भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की पूरी टीम 316 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 69 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। युजवेन्द्र चहल के नाम भी इस मैच में 2 विकेट हासिल किया।
आपको बता दें कि पूनम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत के दौरान भी एक फोटो शेयर की थी। उस वक्त भी वह काफी ट्रोल हुईं थीं। इसके साथ ही वह साल 2011 के विश्वकप में भी इंडियन क्रिकेट टीम और अपने फैंस से एक वादा किया था जिसमें कहा था कि अगर भारत विश्वकप जीतता है तो वह न्यूड हो जाएंगी।
india ka next match abhi start karwao..
— Circuiteswar (@circuiteswar) June 9, 2019
उनके ऐसा कहने पर उस समय भी क्रिकेट के फैंस के निशाने पर आ गईं थीं।
