यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है। उत्तर प्रदेश को लेकर संगठन के वरिष्ठ नेताओं का मंथन जारी है। इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बीच रविवार को मंत्रणा हुई।

यूपी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं की बैठक और मंथन की खबरें मीडिया में भी आईं। बीजेपी और संघ की इस मीटिंग को लेकर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह भड़क गए। सुशांत सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी और संघ को खरी-खोटी सुनाई है।

सुशांत सिंह ने ट्वीट कर लिखा- बेशर्मों की जमात है ये। उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में लोग मर रहे हैं पर बीजेपी और संघ विधानसभा चुनाव पर महामंथन कर रहे हैं।

सुशांत सिंह के इस ट्वीट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स एक्टर की बातों से सहमति जताते हुए बीजेपी और संघ की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स सुशांत सिंह को ही ट्रोल कर रहे हैं।

कोई वकील तो कोई प्रोफेसर, जानिए क्या करती हैं BJP के इन कद्दावर राजनेताओं की धर्मपत्नियां

@madhu_surana नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया-  बाकी पार्टियां कुछ भी करे सब चलता है, लेकिन हर सवाल बीजेपी पर उठाए जाते हैं क्यों? योगीजी ने सबसे अच्छा काम किया है, यूपी की जनसंख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा कंट्रोल में है, सबसे ज्यादा टेस्टिंग उत्तर प्रदेश में हो रहे , सुनी-सुनाई बातों पर बोलने से अच्छा वहां के बारे में पता करो।

@sumesh_mourya ने लिखा- शर्मनाक..जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। बीजेपी और आरएसएस के लिए लोगों की जान बचाना जरूरी नहीं बल्कि चुनाव जरूरी है|

@irokade ने लिखा- चुनाव बड़ा है और इस बार तो जो जिंदा लाशें बच जाएंगी उनसे मतदान करवाना है कितने झूठ वादे और कई तरह के प्रपंच रचना है उन्हें मूर्त रूप देना है हर बार की तरह मकसद एक ही है सत्ता पाना सत्ता में बने रहना बस इस बार धर्म का तड़का ज्यादा रहेगा और समाज सेवा को सामाजिक दायित्व बताया जाएगा।