कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। राहुल गांधी के बयानों को लेकर भाजपा के नेता लगातार हमला कर रहे हैं। अभिनेता परेश रावल ने भी राहुल गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी के एक बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘यह नकली बौद्धिकता की पराकाष्ठा है! असम ने कभी भी भारत में शान्ति से समझौता नहीं किया। गांधीजी के समर्थन से, गोपीनाथ बोरदोलोई को असम को भारत माता के साथ रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा क्योंकि नेहरू ने हमें कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार पाकिस्तान के साथ रहने के लिए छोड़ दिया था। अपने तथ्यों को ठीक करें, श्रीमान गांधी।’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने लिखा कि ‘हर गुजरते साल के साथ यह आदमी अधिक से अधिक अपरिपक्व होता जा रहा है!’ सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्नेहल राणा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनसे हम और उम्मीद भी क्या रह सकते हैं। इन्हे कुछ भी करके नरेंद्र मोदी को हराना है। चाहे उसके लिए देश को ही क्यों न जलाना पड़े।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘सर वो हर बार अपना ही कीर्तिमान तोड़ते हैं।’ वरुण गौतम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पर सर यह बंदा अभी भी उस महामानव का मुकाबला नहीं कर सकता, जिसने गटर से गैस का आविष्कार किया था।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘नहीं सर, आप गलत समझ रहे हैं। ये बातें वह कांग्रेस के शासन काल की कह रहे हैं। मुझे आशा है कि अब आप उसे अधिक समझदार पायेंगे।’

बता दें कि राहुल गांधी, लंदन में हुई एक कॉन्फ्रेंस ‘आइडिया फॉर इंडिया’ में शामिल होने के दौरान कई बातें कहीं। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है। जिन्हें ये लगता है कि हम बीजेपी से लड़ रहे हैं उन्हें समझना होगा कि हम एक पार्टी से नहीं लड़ रहे बल्कि हम संस्थानों के पूरे स्ट्रक्चर से लड़ रहे हैं। जिस पर एक संगठन, बीजेपी की विचारधारा का कब्जा हो चुका है. हमारे पास बस एक ही विकल्प है कि हम जनता के पास जाएं और ये सिर्फ कांग्रेस पर लागू नहीं होती बल्कि सभी विपक्षी पार्टियों पर लागू होती है।”