रविवार को देश के प्रतिष्ठित संस्थान जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में करीब 100 नकाबपोश गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। इन हमलावरों ने अपने मुंह पर कपड़े बांधकर छात्रों और प्रोफेसरों पर धावा बोल दिया। हमले में कई लोग बुरी तरह से चोटिल हो गए। मामला रविवार शाम करीब 6.30 बजे का है। अचानक बड़ी संख्या में चेहरा ढके और हाथों में डंडे लिए युवक और युवतियां लोगों को पीटते और वाहनों को तोड़ते दिखे। साबरमती हॉस्टल समेत कई बिल्डिंग में जमकर तोड़फोड़ की गई। हमलावरों ने टीचरों को भी नहीं छोड़ा। इस हमले के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
जेएनयू में हुए इस हमले पर लोगों में रोष दिख रहा है। इस घटना पर केवल आमलोगों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी रोष जताया है। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख इस घटना की निंदा की है। वहीं एक्टर एजाज खान ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को जेएनयू छात्रों के समर्थन में खड़े होने की अपील की है।
एजाज खान ने अपने वीडियो मैसेज में कहा है कि ये रंगा बिल्ला चाहते हैं कि हिंदू मुसलमान आपस में लड़कर मर जाएं। एजाज खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इस मामले पर तो पार्लियामेंट तक हिल जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। एजाज ने लोगों से अपील की कि वह भारी संख्या में जेएनयू वालों के सपोर्ट में आएं। एजाज खान ने कहा कि आप लोग सड़कों पर उतरिए हालांकि रंगा और बिल्ला को तो अब इससे भी असर नहीं पड़ रहा है।
एजाज ने यह भी कहा कि, ‘सब गांधी ही मत बनो अब देश भगत सिंह को पुकार रहा है। ये गोरों के छोरों को भगत सिंह की भाषा ही समझ में आ जाएगी।’ एजाज खान का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
सब गांधी ही मत बनो अब देश भगत सिंह को पुकार रहा है,ये गोरों के छोरों को भगत सिंह की भाषा ही समझ में आजाएगी pic.twitter.com/T2oZLWaUL2
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) January 5, 2020
एजाज के अलावा स्वरा भास्कर ने भी एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया जिसमें वह रोते हुए लोगों से जेएनयू पहुंचने की अपील कर रही हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर के पैरेंट्स जेएनयू में ही रह रहे हैं।
बता दें के जेएनयू में हुए इस हमले में वहां की छात्रसंघ अध्यक्ष आईसी घोष भी बुरी तरह घायल हो गई हैं। आईशी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर इस हमले का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया में हमले में घायलों की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर लोग घना की निंदा कर रहे हैं।