ऑनलाइन फूड या फिर ग्रोसरी के सामान की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय को अभी तक आपने स्कूटर या बाइक से आपका ऑर्डर पहुंचाते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय ऑर्डर डिलीवर करने के लिए घोड़े का इस्तेमाल करता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो पिछले कई दिन से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही ब्लिंकिट का ऑर्डर घोड़े से पहुंचना शुरू होगा।

घोड़े पर सवार डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में एक डिलीवरी बॉय घोड़े पर सवार होकर जाता दिख रहा है। इस बंदे ने घोड़े पर सवार होकर रेड लाइट को भी जंप किया जिसे देख लोग यह कह रहे हैं कि अब ब्लिंकिट का ऑर्डर 10 मिनट के अंदर पहुंचाया जाएगा। वायरल वीडियो को roshanchadha02 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “ना ट्रैफिक रूल्स, ना रेड लाइट, बस घोड़े की सवारी।” खबर को लिखे जाने तक इस वीडियो को 17 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

यहां देखें वायरल वीडियो