यूपी के अमेठी से दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है, यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष राहुल दूबे (27) की मौत हो गई। उनकी बाइक अमेठी बाईपास स्थित एक ढाबे के पास एक आवारा सांड से टकरा गई। वे बाइक से घर लौट रहे थे। घटना के बारे में जानकर हर कोई दंग है। लोगों का कहना है कि इसे ही कहते हैं बिन बुलाई मौत। सांड अचानक उनकी बाइक से टकरा गया, जिससे हादसा हो गया।

कोबरा को गले में लपेटकर बाइक चला रहा था सर्पमित्र, जहरीले सांप ने अचानक डसा, हुई ऐसी मौत, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे

रात के समय बाइक अमेठी बाईपास पर सांड से टकरा गई, यही उनके मौत का कारण बनी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, थाना मुंशीगंज अंतर्गत भुसियांवा गांव के निवासी राहुल बृहस्पतिवार की रात मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे तभी अमेठी बाईपास के एक ढाबे के निकट उनकी मोटरसाइकिल एक सांड से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अजगर से बच के! 25 फीट विशालकाय सांप के ऊपर बैठ गई बच्ची, करने लगी सवारी फिर… Viral Video देख कांप जाएगी रूह

उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अमेठी ले जाया गया जहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषु मिश्रा ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राहुल दूबे भारतीय जनता युवा मोर्चा अमेठी में जिला उपाध्यक्ष पद पर थे। घटना से इलाके में शोक है।