महाराष्ट्र में एक बार फिर से भारी राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। यहां सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के तीन दिन बाद ही सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज ही बुधवार को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने उसका इंतजार किए बगैर ही इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां से सीधे गवर्नर हाउस जा रहा हूं और अपनी इस्तीफा उन्हें सौंप दूंगा। फडणवीस से पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी इस्तीफा दे दिया था।
फडणवीस के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भारतीय जनता पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं। लोग बीजेपी की चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं कि अब कहां गई चाणक्य नीति। बता दें कि जिस दिन बीजेपी ने अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया था उस दिन लोग अमित शाह को चाणक्य बताते हुए उनकी तारिफ कर रहे थे।
बहुत से यूजर्स बीजेपी को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि इस्तीफे के साथ ही कुर्सी गई, शिवसेना जैसा दोस्त गया और जो साख बनी थी वो भी चली गई। वहीं फडणवीस को ट्रोल करते हुए लोग लिख रहे हैं कि, ‘नायक फिल्म में अनिल कपूर 1 दिन के सीएम बने थे और फडणवीस 3 दिन के। अनिल कपूर हीरो थे लेकिन खलनायक बन गए।’
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद ढेरों फनी मीम्स भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
Chanakya
Chanaky
Chanak
Chana
Chan
Cha
Ch
C
Ch
Che
Chea
Cheat
Cheate
Cheater— bunny (@Bunny_I_) November 26, 2019
Ajit Pawar – Had Shown 4 MLAs and got paid for 64 MLAs & got away with his ED cases as well.
Amit Shah – Despite his histrionics with EC, ED, SC, Prez and the Governor! Lost face and the amount.
Who is the real Chanakya now???
#FloorTest #MaharashtraCrisis pic.twitter.com/vHeMZdCZVs
— SenthilMSV (@VasanMSV) November 26, 2019
And the Biggest prank ever in the history made by Mr #AjitPawar…#MaharashtraPoliticalDrama #fadnavisresigns pic.twitter.com/TrN6nLgrOJ
— S I V A 9999 (@sivachinta214) November 26, 2019
Real Twister & Chanakya Of #MaharashtraPoliticalDrama pic.twitter.com/sHj1ubaKnX
— Baba MaChuvera (@indian_armada) November 26, 2019
Everyone is a Chanakya until the real Chanakya arrives.#MaharashtraPoliticalDrama pic.twitter.com/VFEgxEJNMn
— IRONY MAN (@karanku100) November 26, 2019
बता दें कि बीते शनिवार 23 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने सभी को चौंकाते हुए सीएम और डेप्युटी सीएम की शपथ ले ली थी। तब देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि अजित पवार ने एनसीपी विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है और उनके पास बहुमत है। हालांकि कुछ देर बाद ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह अजित पवार का निजी फैसला है और पार्टी इससे सहमत नहीं है। इसके बाद तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच 3 बाद सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ने इस्तीफा दे दिया।