उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के पीछे सोशल मीडिया को एक बड़ी वजह माना गया था। बीजेपी ने बाकायदा अपनी आईटी सेल को 2014 में बेहद सशक्त बनाकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्‍त उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसका फायदा चुनावों में बीजेपी को मिला और बड़ी संख्‍या में युवा उससे जुड़े। सोशल मीडिया पर बीजेपी ने अपने लोगों को बिठाकर ट्रेंड चलवाए और विपक्षियों के खिलाफ प्रचार किया। कार्टूनों, तस्‍वीरों, वीडियो, नारों, चुटकुलों को सोशल मीडिया पर वायरल कराकर जनता तक पहुंच बनाई गई। अब ऐसी ही रणनीति 2017 के विधानसभा चुनावों में देखने को मिल रही है। बीजेपी तो अपनी आईटी सेल के साथ मुस्‍तैद है ही, विरोधी दलों ने भी सोशल मीडिया को बेहद गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। बीजेपी के अलावा, अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ओर से भी कुछ ट्रेंड चलाए जा रहे हैं। इनमें से ज्‍यादातर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ तथा अपने नेताओं के समर्थन वाले होते हैं।

सोमवार को ट्विटर पर #SaveUPfromBJP ट्रेंड कर रहा था। यह हैशटैग कांग्रेस सदस्‍यों की तरफ से चलाया गया। इसमें लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करतीं तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं। चुनावी मौसम रहने तक रोज ऐसे ही ट्रेंड सोशल मीडिया पर देखने को मिलेंगे। फिलहाल तो बीजेपी का अपना हथियार विपक्षी दल उसके खिलाफ इस्‍तेमाल कर रहे हैं। कैसे, जानने के लिए नीचे के पोस्‍ट्स देखिए:

https://twitter.com/officeofrs9/status/828595137370533888

https://twitter.com/shyamjokchand/status/828593318842007555