कांग्रेस प्रवक्ता और मशहूर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मशहूर वकील और पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण पर उनके चैम्बर में घुसकर हमला करने वाले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बीजेपी प्रवक्ता बनाए जाने पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा है, “यकीन नहीं होता बीजेपी एक ऐसे प्रवक्ता को प्रोमोट कर रही है जो प्रशांत भूषण को उनके चैम्बर में घुसकर मारने के लिए कुख्यात है।” इसके जवाब में तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने अभिषेक मनु सिंघवी को लिखा है, “अभी भी मेरे पास वो मेल है जिसे आपके बेटे ने लिखा था और आपके सेक्स विडियो को डिलीट करने का रिक्वेस्ट किया था।” इनके ट्विटर वार पर यूजर्स ने खूब मजे लिए हैं। कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, “सिर्फ पूछ रहा हूं, क्या अभिषेक भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के लिए उसी तरह का कुछ हमला करेंगे?” दूसरे यूजर ने बग्गा के समर्थन में लिखा है, “उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था, भूषण गद्दार है।”
बता दें कि इसी साल मार्च में बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली प्रदेश इकाई में पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया था। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा प्रशांत भूषण पर हमला करने के बाद सुर्खियों में आए थे। भूषण के अलावा बग्गा और उनके संगठन के लोग जानी मानी लेखिका अरुंधति रॉय, स्वामी अग्निवेश पर भी हमले की कोशिश कर चुके हैं। आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले बग्गा के संगठन का नाम भगत सिंह क्रान्ति सेना है। बग्गा के मुताबिक यह सेना राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ एक टास्क फोर्स जैसा है। ट्विटर पर इनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Can't believe BJP is promoting a spokesperson whose biggest claim to fame is attacking Prashant Bhushan in his chamber.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) October 21, 2017
https://twitter.com/sribang/status/921893787693072384
Congress made a porn star their spokesperson
— DINESH GUPTA FCA (@dkgdelhi) October 21, 2017
Congress made a spokesperson whose biggest claim to fame is removing his pants & folding them immaculately in judge chamber @TajinderBagga
— DINESH GUPTA FCA (@dkgdelhi) October 21, 2017
https://twitter.com/irvathoor/status/921816184500170754
But nothing can beat Congress promoting Rahul Gandhi as PM candidate, who's only claim to fame is his surname. Oops Forgot even thats FAKE.
— Gopinath Prabhu (@gopinathprabhu) October 21, 2017
What's there not to believe, they need goons as they can't operate under the law to spread bigotry and violence
— Vivek Singh (@singhvivek73) October 21, 2017
एक्स आपटर्ड परेशान भूतण से आपका क्या सम्बंध है. खुल कर क्यों नहीं कहते अराजक कचरावाल को राजनीति में मम्मी जी लाई थी. अराजक अराजक भाई भाई
— ?? Ashok Kapoor ?? (@kapoorashok25) October 22, 2017