उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ाई से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने आदेश भी जारी कर दिया। यूपी में आए इस आदेश के बाद महाराष्ट्र में भी यह मांग की जा रही है। इसी मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई (Shoaib Jamai) ने कहा कि मैं अपने स्कूल में हेडबॉय था। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने इस पर चुटकी ली।

समाचार चैनल ‘आज तक’ के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही इस डिबेट के बीच एंकर अंजना ओम कश्यप (Anchor Anjana Om Kashyap) ने यूपी सरकार द्वारा दिए गए आदेश के विषय पर शोएब जमई से सवाल किया। जिसके जवाब में जमई ने बीजेपी और RSS पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘ महात्मा गांधी ने 26 जनवरी 1930 में ही कहा था कि सभी देशवासियों अपने घरों में तिरंगा फहराएं, देश के सभी हिंदू मुसलमानों ने तिरंगा फहराया लेकिन RSS ने मना कर दिया था।’

उन्होंने दावा किया कि जन गण मन का सबसे पहले विरोध आरएसएस (RSS) द्वारा किया गया था। यह तो बीजेपी वालों का इतिहास है, तिरंगे और राष्ट्रगान का अपमान करने वाले हैं। आज हमें ज्ञान दे रहे हैं। गौरव भाटिया द्वारा मदरसे पर किए गए कटाक्ष के जवाब में जमई ने कहा कि इस देश में आईआईटी, आईआईएम जैसे शैक्षिक संस्थानों की नींव रखने वाले अब्दुल कलाम मदरसे से ही पढ़े थे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जमई ने कहा कि मदरसे में पढ़ने का मतलब गलत चीजें सीखना नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैडम भी जानती हैं कि जामिया इस्लामिया में मदरसे से आने वाले बच्चों के लिए एक अलग से कोर्स कराया जाता है।’ एक बार बीजेपी प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए सवाल किया कि कौन सी मैडम जानती हैं। जमई ने जवाब दिया कि अंजना ओम कश्यप जानती हैं। इस बात पर शो में उपस्थित सभी लोग हंसने लगे।

एंकर ने सवाल किया कि आप योगी आदित्यनाथ की बुराई कर रहे हैं या फिर बढ़ाई कर रहे हैं? एंकर के सवाल का सीधा जवाब ना देते हुए तो एक जमई ने कहा कि मदरसों पर किसी भी सरकार ने सही से काम नहीं किया है। उन्होंने कहा सभी प्राइवेट स्कूलों में जन – गण – मन होता था, मैं भी अपने स्कूल में हेड ब्वॉय था तो जन – गण – मन कराता था। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप जिस स्कूल में हेड ब्वॉय थे, वहां पर मैं हेड मास्टर था।