पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ऐसा ताना मारा, जिसकी वजह से अब वह ट्विटर पर ट्रोल होने लगे। पटेल ने भगत सिंह द्वारा बोली गईं कुछ पंक्तियां ट्वीट की थीं, जिसमें उन्होंने एक शब्द गलत लिखा था और बग्गा ने उनकी गलती पकड़ते हुए ट्वीट कर कहा कि नकल के लिए भी अकल चाहिए। बग्गा के ट्वीट के बाद पटेल ने अपना पोस्ट ही डिलीट कर दिया। दरअसल, पटेल ने ट्वीट किया था, ‘देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं। कह दो उन्हें, साइन पर जो जख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।’ यहां उन्होंने सीने की जगह साइन लिख दिया था, जिसके बाद बग्गा ने ट्वीट कर कहा, ‘साइन पर नहीं है भाई सीने पर है, पूरी पंक्ति इस प्रकार है- “ये जो जख्म हैं सीने पर,सब फूलों के गुच्छे हैं”… नकल के लिए भी अक्ल चाहिए।’
साइन पर नही है भाई सीने पर है पूरी पंक्ति इस प्रकार है
"ये जो जख्म है सीने पर,सब फूलों के गुच्छे है"
नकल के लिए भी अक्ल चाइये https://t.co/RoL2TlF65B
— Tajinder P Singh Bagga (@TajinderBagga) February 2, 2018
Tweet deleted pic.twitter.com/MCyJDpI0Z0
— Tajinder P Singh Bagga (@TajinderBagga) February 2, 2018
बग्गा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने हार्दिक पटेल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि अगर वह एक दिन भी पढ़े होते तो ऐसी गलती नहीं करते। वहीं एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘अगर भगत सिंह की कहानी एक बार पढ़ी होती तो पता चलता, वो धर्म, जाति से कितने ऊपर थे।’ एक यूजर ने कहा, ‘अब तो लगता है कि पढ़ो अभियान भी चलाना पड़ेगा मोदी जी को।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगर अकल होती तो आरक्षण की मांग नहीं करते हार्दिक पटेल।’ अकाली दल के प्रवक्ता और दिल्ली के विधायक मजिंदर एस सिरसा ने ट्वीट कर कहा, ‘भाई, सीने को साइन लिखते हैं यह लोग और कहते हैं विकास पागल हो गया है। हार्दिक पटेल ने हिंदी की क्लास बंक करके सीडी देखी है।’ वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए बग्गा ने हार्दिक पटेल को ‘गद्दार’ भी कहा है। उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी का नाम लिखते हुए हाथ कांप रहे है ना, ये डर हर गद्दार के दिल में होना चाहिए।’
Haha.. उसने sine को साइन समझ लिया, 1 दिन भी पढा होता तब ना।
— ashish arjariya (@arjariya) February 2, 2018
Bhagat sigh ki story ek baar padi hoti toh pata chalta.. wohh cast religion se kitne upper the…
— Ankur parekh (@ankurp2591) February 2, 2018
Ab toh beta padhao abhiyan bhi chalana padega modi ji ko…
— DSP Bhure Lal (@satender83) February 3, 2018
अकल होती तो आरक्षण क्यूँ माँगता
— Abhimanyu Singh Rana (@abhimanyusrana) February 2, 2018
Hahaaa @TajinderBagga Bhai… “सीने” को साइन लिखते हैं यह लोग और कहते हैं विकास पागल हो गया है। @HardikPatel_ ने हिंदी क्लास बंक करके CDs देखी हैं! https://t.co/aTX5DTZfrD
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) February 2, 2018
मोदी जी का नाम लिखते हुए हाथ काँप रहे है ना, ये डर हर गद्दार के दिल मे होना चाइये https://t.co/2dJb8wl1Wr
— Tajinder P Singh Bagga (@TajinderBagga) February 2, 2018