बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में संबित पात्रा भगवान शंकर की पूजा करते नजर आ रहे हैं। संबित पात्रा की इस तस्वीर पर यूजर्स उन्हें चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि अब आप सावधान रहना क्योंकि आप पर जल्द ही एफआईआर होने वाली है। वहीं बहुत से यूजर्स ने ये भी लिखा कि आपने सेक्युलर देश में ऐसी धार्मिक तस्वीर क्यों पोस्ट कर दी। यूजर्स लिख रहे हैं कि जिस तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संघ विचारक दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की थी उसी तरह आप पर भी होगी। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते राकेश सिन्हा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसके बाद पश्चिम बंगाल में उनपर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हो गई थी। संबित पात्रा ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वह भगवा रंग के कपड़े पहन कर और माथे पर चंदन लगा कर भगवान शिव की अराधना कर रहे हैं। संबित ने तस्वीर पोस्ट करते हुए संस्कृत में एक श्लोक भी ट्वीट किया।

 

बीजेपी प्रवक्ता की इस तस्वीर पर यूजर्स ने ऐसे-ऐसे कमेंट किये जिसकी कल्पना शायद ही संबित पात्रा ने की हो। एक यूजर ने लिखा- सर ज़रा ध्यानपूर्वक तस्वीरें पोस्ट करें, कहीं ममता बनर्जी ने देख लिया तो FIR कर देंगी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सेक्युलर मुल्क में साम्प्रदायिक तस्वीर। संबित पात्रा की इस तस्वीर पर ऐसे ही बहुत से कमेंट्स आए।

 

बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जो संबित पात्रा की इस तस्वीर पर उन्हें भला बुरा भी कहने लगे। ऐसी ही एक यूजर ने लिखा कि इतनी पूजा पाठ करने के बाद भी इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर लेते हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- भगवान शिव से बोलिये कुबुद्धि को दूर भगाए और सद्बुद्धि दे, टीवी पर बहुत बक-बक करते हैं।