जहां पूरा देश अपने 71वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। लोग संबित पात्रा को कह रहे हैं कि तुम फर्जी देशभक्त बनते हो, लगता है फेक मार्कशीट बनाई है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि संबित पात्रा तुमने सुबह-सुबह गोमूत्र की जगह कुछ और ले लिया है किया। दरअसल हुआ ये कि 15 अगस्त की सुबह संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में पात्रा ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। संबित पात्रा ने ये शुभकामना संदेश हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिख कर ट्वीट किया। संबित ने हिंदी में तो सब सही लिखा लेकिन अंग्रेजी में इंडिपेंडेंस डे की स्पेलिंग गलत कर दी। संबित पात्रा ने Independence की जगह Indepedence लिख दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी प्रवक्ता की इस गलती को पकड़ लिया और उन्हें ट्रोल करने लगे।

कुछ यूजर्स ने संबित पात्रा के इस ट्वीट पर लिखा कि सर आप लोगों ने आजादी की लड़ाई में तो हिस्सा लिया नहीं कम से कम स्पेलिंग तो सही लिख दो। वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि संबित पात्रा की ये हरकत साबित करती है कि ये लोग फर्जी राष्ट्रवाद फैला रहे हैं। कुछ यूजर्स ने संबित पात्रा की शिक्षा पर ही सवालिया निशान लगाते हुए पूछ लिया कि पता नहीं तुम डॉक्टर कहां से बन गए।

आपको बता दें कि संबिता पात्रा की गिनती तमाम राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं में से सबसे तेज तर्रार प्रवक्ता के तौर पर होती है। संबित पात्रा राजनीति में आने से पहले एक डॉक्टर थे और अपना क्लीनिक चलाते थे।