सोमवार को राजकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस मुझे इसलिए नापसंद करती है, क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं… क्या कोई पार्टी इतना नीचे गिर सकती है…? हां, एक गरीब परिवार का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन गया है… वह इस सच्चाई के प्रति अपनी नाखुशी को छिपा नहीं पाते… हां, मैंने चाय बेची है, लेकिन मैंने देश को नहीं बेचा… मैं कांग्रेस से आग्रह करता हूं, वे गरीबों और मेरे गरीब मूल का मज़ाक न उड़ाएं…” इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज 18 पर एक डिबेट शो का आयोजन किया गया। इस डिबेट शो में तमाम मेहमानों के साथ ही बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

डिबेट में एंकर ने सवाल पूछा कि क्या पीएम मोदी इन बातों से गुजरात में बीजेपी को फायदा होगा। इस सवाल का जवाब संबित पात्रा ने देना शुरू किया। संबित पात्रा बोल ही रहे थे कि बीच में अखिलेश प्रताप सिंह उन्हें टोकने लगे। पहले तो संबित ने उन्हें नजरअंदाज किया फिर उनसे नहीं रहा गया तो वो भड़क गए। भड़कते हुए शो के एंकर से पूछ बैठे कि आप ऐसे लोगों को कहां से पकड़ के लाते हो..आपको ऐसे लोग आखिर मिलते कहां हैं?

संबित की बात का शो के एंकर ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अखिलेश प्रताप सिंह ने तुरंत पलटवार कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता बोलने लगे कि वहीं से पकड़ के लाते हैं जहां से आप लोग गोबर से हीरे तराशवाते हो। कांग्रेस प्रवक्ता की ये बात सुनकर संबित पात्रा तिलमिला गए और अपना आक्रोश जाहिर करने लगे। आपको बता दें कि एक बार संबित पात्रा ने कहा था कि गाय का गोबर कोहिनूर हीरे से भी बढ़कर है। पात्रा के इसी बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने चुटकी ली।